ETV Bharat / state

बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विरोध लगातार जारी, एसआईए रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग

author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:14 AM IST

बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विरोध लगातार जारी है. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने मांग की है कि एसआईए रिपोर्ट को निरस्त किया जाए. (proposed international airport in Balh) (Balh Bachao Kisan Sangharsh Samiti)

Balh Bachao Kisan Sangharsh Samiti
Balh Bachao Kisan Sangharsh Samiti

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विरोध लगातार जारी है. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने शनिवार को जिलाधीश मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को एक मांग पत्र प्रेषित किया. जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में एसआर एशिया द्वारा बनाई गई रिपोर्ट को एक-तरफा व किसान विरोधी करार देते हुए प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे की सामाजिक प्रभाव आकलन रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की.

ब्लह बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि एसआईए रिपोर्ट में यह साफ लिखा है कि परियोजना की डीपीआर, आरआर प्लान आदि अभी तैयार नहीं है. एसआर एशिया के पास परियोजना को लेकर मात्र इतनी जानकारी थी कि इस परियोजना के लिए 7 राजस्व मोहाल की 2500 बीघा व्यक्तिगत भूमि और 370 बीघा सरकार भूमि की आवश्यकता होगी, जिससे 2862 परिवार प्रभावित होने हैं. इतनी कम जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई. यह रिपोर्ट इस क्षेत्र की जनता के साथ मजाक है. साथ ही हिमाचल प्रदेश भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार नियम, 2015 का उल्लंघन भी है. समिति का कहना है कि 26 मार्च से 29 मार्च तक प्रस्तावित हवाई अड्डे को लेकर रखी गई जन सुनवाई के दौरान एसआईए रिपोर्ट को निरस्त किया जाए.

समिति के सचिव नंदलाल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में पहले से शिमला, भुंतर और धर्मशाला में तीन एयरपोर्ट मंडी से 50 किलोमीटर की हवाई दूरी के अंदर आते हैं. इन हवाई अड्डों के विस्तार की योजनाओं पर भी विचार विमर्श काम शुरू किया जा चुका है. इस बाबत कोई विस्तृत विमर्श, बैठक या अध्ययन का जिक्र रिपोर्ट में नहीं है. बल्ह घाटी के उपजाऊ और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है और बल्ह बचाओ संघर्ष समिति हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पुलिस अधिकारियों के तबादले, सौम्या सांबशिवन SP मंडी और शालिनी अग्निहोत्री SP कांगड़ा तैनात

मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विरोध लगातार जारी है. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने शनिवार को जिलाधीश मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को एक मांग पत्र प्रेषित किया. जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में एसआर एशिया द्वारा बनाई गई रिपोर्ट को एक-तरफा व किसान विरोधी करार देते हुए प्रस्तावित बल्ह हवाई अड्डे की सामाजिक प्रभाव आकलन रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की.

ब्लह बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि एसआईए रिपोर्ट में यह साफ लिखा है कि परियोजना की डीपीआर, आरआर प्लान आदि अभी तैयार नहीं है. एसआर एशिया के पास परियोजना को लेकर मात्र इतनी जानकारी थी कि इस परियोजना के लिए 7 राजस्व मोहाल की 2500 बीघा व्यक्तिगत भूमि और 370 बीघा सरकार भूमि की आवश्यकता होगी, जिससे 2862 परिवार प्रभावित होने हैं. इतनी कम जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई. यह रिपोर्ट इस क्षेत्र की जनता के साथ मजाक है. साथ ही हिमाचल प्रदेश भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार नियम, 2015 का उल्लंघन भी है. समिति का कहना है कि 26 मार्च से 29 मार्च तक प्रस्तावित हवाई अड्डे को लेकर रखी गई जन सुनवाई के दौरान एसआईए रिपोर्ट को निरस्त किया जाए.

समिति के सचिव नंदलाल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में पहले से शिमला, भुंतर और धर्मशाला में तीन एयरपोर्ट मंडी से 50 किलोमीटर की हवाई दूरी के अंदर आते हैं. इन हवाई अड्डों के विस्तार की योजनाओं पर भी विचार विमर्श काम शुरू किया जा चुका है. इस बाबत कोई विस्तृत विमर्श, बैठक या अध्ययन का जिक्र रिपोर्ट में नहीं है. बल्ह घाटी के उपजाऊ और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है और बल्ह बचाओ संघर्ष समिति हवाई अड्डा बनाने के प्रस्ताव के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पुलिस अधिकारियों के तबादले, सौम्या सांबशिवन SP मंडी और शालिनी अग्निहोत्री SP कांगड़ा तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.