ETV Bharat / state

15 साल के बाद देवता बड़ा छमाहू और बड़ा देव कमरुनाग का मिलन, हजारों लोग बने गवाह - शिवरात्रि मंडी उत्सव में बड़ा देव छमाहू

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 15 साल के बाद कुल्लू के अराध्य देवता बड़ा छमाहू और मंडी के अराध्य देवता बड़ा देव कमरुनाग का मिलन हुआ. हजारों लोग इस देव मिलन के गवाह बने.

Bada Dev Kamarunag in shivratri mandi festival
शिवरात्रि मंडी उत्सव में बड़ा देव कमरुनाग
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:19 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 15 साल के बाद कुल्लू के अराध्य देवता बड़ा छमाहू और मंडी के अराध्य देवता बड़ा देव कमरुनाग का मिलन हुआ. हजारों लोग इस देव मिलन के गवाह बने. देवता बड़ा छमाहू 15 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. देवता को श्री राम का अवतार माना जाता है.

आपको बता दें कि डेढ़ या दो दशक बाद देवता कुल्लू से मंडी शिवरात्रि में भाग लेने के लिए पहुंचे. इसी कड़ी में ही देवता 15 साल के बाद शिवरात्रि महोत्सव में अपनी इच्छा के अनुसार ही पहुंचे थे. इससे पहले 2005 में देवता बड़ा छमाहू का बड़ा देव कमरूनाग के साथ मिलन हुआ था.

वीडियो

बड़ा देव, कमरूनाग टारना मंदिर से भूतनाथ मंदिर में हाजिरी भरने पहुंचे थे. यहां पर हाजिरी भरने के बाद वे मूल स्थान के लिए रवाना हुए. इस दौरान ऐतिहासिक सेरी मंच पर उनका देवता बड़ा छमाहू के साथ देव मिलन हुआ.

देवता बड़ा छमाहू के पालसरा दीपक ठाकुर ने कहा कि दोनों बड़ी शक्तियों का मिलन 15 साल के बाद हुआ है. दोनों देवताओं ने आने वाले समय को लेकर भविष्यवाणी भी की है. आने वाला समय सही रहेगा. देव परंपरा में मनुष्य जाति को कायम रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी बीमारी का खतरा नहीं होगा. विदेशों में जो बीमारियां लोगों को चपेट में ले रही हैं, उससे प्रदेश के लोगों का बचाव रहेगा.

ये भी पढ़ें: चौहाटा जातर की परंपरा आज भी जारी, भूतनाथ मंदिर की स्थापना के साथ जुड़ा है इतिहास

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में 15 साल के बाद कुल्लू के अराध्य देवता बड़ा छमाहू और मंडी के अराध्य देवता बड़ा देव कमरुनाग का मिलन हुआ. हजारों लोग इस देव मिलन के गवाह बने. देवता बड़ा छमाहू 15 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. देवता को श्री राम का अवतार माना जाता है.

आपको बता दें कि डेढ़ या दो दशक बाद देवता कुल्लू से मंडी शिवरात्रि में भाग लेने के लिए पहुंचे. इसी कड़ी में ही देवता 15 साल के बाद शिवरात्रि महोत्सव में अपनी इच्छा के अनुसार ही पहुंचे थे. इससे पहले 2005 में देवता बड़ा छमाहू का बड़ा देव कमरूनाग के साथ मिलन हुआ था.

वीडियो

बड़ा देव, कमरूनाग टारना मंदिर से भूतनाथ मंदिर में हाजिरी भरने पहुंचे थे. यहां पर हाजिरी भरने के बाद वे मूल स्थान के लिए रवाना हुए. इस दौरान ऐतिहासिक सेरी मंच पर उनका देवता बड़ा छमाहू के साथ देव मिलन हुआ.

देवता बड़ा छमाहू के पालसरा दीपक ठाकुर ने कहा कि दोनों बड़ी शक्तियों का मिलन 15 साल के बाद हुआ है. दोनों देवताओं ने आने वाले समय को लेकर भविष्यवाणी भी की है. आने वाला समय सही रहेगा. देव परंपरा में मनुष्य जाति को कायम रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी बीमारी का खतरा नहीं होगा. विदेशों में जो बीमारियां लोगों को चपेट में ले रही हैं, उससे प्रदेश के लोगों का बचाव रहेगा.

ये भी पढ़ें: चौहाटा जातर की परंपरा आज भी जारी, भूतनाथ मंदिर की स्थापना के साथ जुड़ा है इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.