मंडी/करसोग: उपमंडल करसोग के पुराना बाजार मे सड़कों की खस्ताहाल और सफाई व्यवस्था न होने पर स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया है. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार या तो बाजार में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाए या इस क्षेत्र को नगर पंचायत से बाहर निकाला जाए.
शहरीकरण के विस्तार को देखते हुए कई साल पहले करसोग को पंचायत के दायरे से बाहर कर इसे नगर पंचायत की परिधि में लाया गया था. सरकार के इस निर्णय से लोगों में क्षेत्र में विकास होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब स्थिति ये है कि पुराना बाजार में पानी की निकासी के लिए बनी नालियों में गंदगी पसरी हुई है.
सड़क की हालत भी देखरेख के अभाव में दयनीय बनी हुई है. सड़क जगह-जगह से उखड़ी है और गड्ढों के कारण हालत खराब है, जिससे लोगों को पैदल चलने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं गर्मियों के मौसम में जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे मक्खी और मच्छर फैल रहे हैं, ऐसे में हर समय लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है.
लोगों का ये भी आरोप है कि पुराना बाजार में स्ट्रीट लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है. नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं न मिलने से जनता में सरकार के प्रति भारी रोष है. लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत इस क्षेत्र के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे में पुराना बाजार को नगर पंचायत परिधि में लाए जाने का क्या लाभ है.
लोगों का कहना है कि पुराना बाजार में या तो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं या फिर इस क्षेत्र को नगर पंचायत से बाहर किया जाए. पुराना बाजार को नगर पंचायत में शामिल किए हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन क्षेत्र की हालत अभी भी दयनीय बनी हुई है. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है.
बता दें कि पुराना बाजार में सड़कों की हालत खराब है, नालियों में गंदगी भरी पड़ी है. वार्ड में पुल से कैची मोड़ तक स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार या तो मूलभत सुविधाएं उपलब्ध करवाए या क्षेत्र को नगर पंचायत से बाहर कर दे.