मंडी: क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा विकसित आयुष-64 दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है. कोविड मरीजों के परिजन मरीज का आधार कार्ड और कोविड परीक्षण रिपोर्ट की जानकारी के साथ संस्थान में आकर इस दवा को ले सकते हैं.
प्रभारी सहायक निदेशक, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पंडोह राजेश संड ने बताया कि आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए आयुष-64 दवा विकसित की गई है. इस दवा को विभिन्न वैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा लक्षणरहित और कोविड मरीजों में एकल औषध के स्वरूप उपयोगी पाया गया है.
आयुष-64 दवा को कोविड मरीजों को दिए जाने का निर्णय
उन्होंने बताया कि अल्प एवं मध्यम लक्षणों वाले मरीजों में भी आयुष-64 दवा को मानक देखभाल के साथ उपयोग करने पर कोविड में प्रभावी पाया गया है. उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयुष-64 दवा को कोविड मरीजों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
अधिक जानकारी के लिए 01905-282736 पर भी सम्पर्क करें
केंद्रीय आयुष मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा 7 मई, 2021 से घर पर आइसोलेट लक्षणरहित, अल्प एवं मध्यम लक्षण वाले कोविड मरीजों में मानक देखभाल के साथ इस दवा के उपयोग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वितरण के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया. अधिक जानकारी के लिए 01905-282736 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अब एक दिन में केवल 50 लोगों को ही मिलेगा राशन, लोगों को मिली 3 घंटे की छूट