मंडी: बलद्वाड़ा तहसील के तहत आने वाली 18 पंचायतों के लोगों के लिए बाजार में मात्र एक ही एटीएम है. इसके चलते लोगों को पैसे निकालने में बहुत अधिक परेशानी हो रही है. इस एटीएम पर इतनी भीड़ रहती है कि जो इसमें जो भी पैसे होते हैं, वह सुबह-सुबह ही खत्म हो जाते हैं. ऐसे में बाद में आने वाले सैकड़ों लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ता है.
18 पंचायतों के लिए एक मात्र एटीएम
आलम यह है कि बलद्वाड़ा स्थित बैंकों की शाखाओं पर पैसों के लेन देन के लिए बहुत भीड़ रहती है. भीड़ से बचने के लिए अधिकतर लोग जाहू या कुठेड़ा का रुख करते हैं, जोकि लोगों को 5 से 10 किलोमीटर दूर पड़ता है. यहां की जनता की सालों से मांग रही है कि यहां पर राज्य सहकारी बैंक या पीएनबी शाखाओं के बाहर एटीएम लगाया जाए, ताकि लोगों को पेरशानी का सामना न करना पड़े.
सरकार से लगाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक मात्र एटीएम जो कि एसबीआई का है इस पर बहुत अधिक भीड़ रहती है. हजारों की आबादी के लिए एक मात्र एटीएम का होना न्यायपूर्ण नहीं है. एटीएम की समस्या से परेशान होकर सैकड़ों लोगों ने सरकार और बैंक प्रबंधकों से गुहार लगाई है कि बलद्वाड़ा बाजार में जल्द से जल्द एक अन्य एटीएम को स्थापित किया जाए.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब: अवैध खनन पर शिकंजा, वसूला 35 हजार का जुर्माना