मंडी: एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम करने वाले आशीष कुमार ने थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम वर्ग में खूब मुक्के बरसाए. थाईलैंड के बॉक्सर को हराकर आशीष ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. उनके शानदार प्रदर्शन से इलाके में खुशी की लहर है.
थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भार वर्ग में आशीष चौधरी ने अपने शुरूआत मुकाबले में थाईलैंड के बॉक्सर को 4-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. बुधवार को आशीष चौधरी को क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन के मुक्केबाज के साथ होगा.
इस चैंपियनशिप में 33 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं, जबकि भारत से छह बॉक्सर विभिन्न किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आशीष चौधरी की इस कामयाबी माता दुर्गा देवी, बहन मोनिका सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
बॉक्सिंग के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस सुंदरनगर के कोच नरेश वर्मा ने बताया कि आशीष चौधरी थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आशीष ने थाईलैंड के मुक्केबाज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले आशीष चौधरी अप्रैल माह में थाइलैंड के बैंकाक में हुई एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भारत के लिए जीत चुके हैं.
इस चैंपियनशिप में 37 देशों के तकरीबन 247 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं. ये चैंपियनशिप 27 जुलाई तक चलेगी जिसमें भारत की तरफ से 5 महिला मुक्केबाज और 6 पुरुष मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं.