धर्मपुर/मंडीः राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल विज्ञान सम्मेलन जूनियर वर्ग में डीपीएस पाठशाला के आर्यन शर्मा ने पहले जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 28 जनवरी से 1 फरवरी तक की गई, जिसमें पूरे प्रदेश के बच्चों के साथ धर्मपुर के डीपीएस स्कूल के आर्यन शर्मा ने भी इसमें भाग लिया और मैथमेटिक्स ओलंपियाड स्टेट लेवल सीएससी 2020 में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया.
प्रधानाचार्य रणजीत ठाकुर, सुरेश कुमार कोच, सुनीता शर्मा, अनामिका, सहित आर्यन शर्मा के दादा मायांधर शर्मा, आर्यन शर्मा के पिता ब्रम्हदास शर्मा सहित समस्त परिवार ने आर्यन शर्मा को बधाई दी. इसके साथ पाठशाला के समस्त स्टाफ को भी बधाई दी, जिनके सहयोग से आर्यन शर्मा ने यह मुकाम हासिल किया है.
ये भी पढ़ेंः- पालमपुर में 14 फरवरी से सेना भर्ती, कर्नल संदीप सिरोही की दलालों से सावधान रहने की अपील