मंडी: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के माध्यम से भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत निशुल्क कोर्स करवाए जा रहे हैं.
ये जानकारी देते हुए एनएसआईसी मंडी के प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया कि ये सभी निशुल्क कोर्स लघु उद्योग निगम पुलघराट स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में करवाए जाएंगे. इन कोर्सों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है. सरकार डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटराइज एकाउंटिंग, फैशन डिजाइनिंग में 20-20 व कटिंग टेलरिंग में 40 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित करेगी. भाटिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड व योग्यता प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ प्रशिक्षण केंद्र में आवेदन कर सकते हैं.
ये कोर्स सभी वर्गों के लिए पूर्णतया निशुल्क हैं. इन कोर्सों में चयन के लिए कोई पारिवारिक आय सीमा भी तय नहीं है. कोर्स के बाद प्रतिभागियों को एनएसआईसी व मंत्रालय की तरफ से प्रमाण पत्र दिए जायेंगे और अपना व्यवसाय शुरू करने व रोजगार दिलवाने में भी निगम सहायता करेगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निगम के कार्यालय में दूरभाष नंबर 01905-226471 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.