ETV Bharat / state

सुंदरनगर में पार्क की गई गाड़ी शरारती तत्वों ने की आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस - fire in Alto car

सुंदरनगर में एक पार्क की गई आल्टो कार को शरारती तत्वों ने जलाकर राख कर दिया. आगजनी की इस घटना में पीड़ित टिप्पर चालक का लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हो गया है. वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

fire to Alto car
ऑल्टो कार में आग
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:01 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक पार्क की गई आल्टो कार को शरारती तत्वों ने जलाकर राख कर दिया. आगजनी की इस घटना में पीड़ित टिप्पर चालक का लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हो गया है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई, जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कनैड के गांव तरोट का है, जहां पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी कार नंबर एचपी-31ए-9008 को सूर्या होटल के पास पिछले तीन दिनों से पार्क किया हुआ था.

वीडियो

जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अजय कुमार (29) ने कहा कि वे टिप्पर पर बतौर चालक का काम करते हैं. उनकी आल्टो कार उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सूर्या होटल के पास पिछले तीन दिनों से पार्क की हुई थी. रात के समय शरारती तत्वों ने कार में आग लगा दी. इस कारण उनकी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. शिकायतकर्ता ने कहा कि इस घटना में उनका लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को कर दी गई है.

वहीं, कनैड़ पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र वालिया ने बताया कि स्थानीय युवक अजय कुमार ने अपनी गाड़ी घर के पास खड़ी की थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ी को जलाकर राख कर दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शरारती तत्वों का जल्द पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में भूमिगत कूड़ादान समय पर नहीं किया जा रहा खाली, फैली गंदगी से लोग परेशान

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में एक पार्क की गई आल्टो कार को शरारती तत्वों ने जलाकर राख कर दिया. आगजनी की इस घटना में पीड़ित टिप्पर चालक का लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हो गया है. वहीं, घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई, जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामला सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कनैड के गांव तरोट का है, जहां पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी कार नंबर एचपी-31ए-9008 को सूर्या होटल के पास पिछले तीन दिनों से पार्क किया हुआ था.

वीडियो

जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता अजय कुमार (29) ने कहा कि वे टिप्पर पर बतौर चालक का काम करते हैं. उनकी आल्टो कार उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सूर्या होटल के पास पिछले तीन दिनों से पार्क की हुई थी. रात के समय शरारती तत्वों ने कार में आग लगा दी. इस कारण उनकी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. शिकायतकर्ता ने कहा कि इस घटना में उनका लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को कर दी गई है.

वहीं, कनैड़ पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र वालिया ने बताया कि स्थानीय युवक अजय कुमार ने अपनी गाड़ी घर के पास खड़ी की थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ी को जलाकर राख कर दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शरारती तत्वों का जल्द पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में भूमिगत कूड़ादान समय पर नहीं किया जा रहा खाली, फैली गंदगी से लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.