ETV Bharat / state
छमयार स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, विधायक विनोद ने नवाजे मेधावी
सीनियर सेकेंडरी स्कूल छमयार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि विधायक विनोद कुमार ने छमयार स्कूल के छात्रों को सालाना समारोह की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सालाना समारोह स्कूल के बच्चों का वार्षिक मेला होता है. उन्होंने मेधावी बच्चों को बधाई दी. सालाना समारोह में स्कूली बच्चों ने वन्दे मातरम, सरस्वती वंदना, देश भक्ति के गीत समेत अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धमाल मचाया.
सीनियर सेकेंडरी स्कूल छमयार
By
Published : Jan 15, 2020, 8:10 PM IST
मंडी: नाचन क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल छमयार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया. सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने शिरकत की. इस मौके पर विधायक का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन, एसएमसी और बच्चों ने उनका स्वागत किया. स्कूल प्रबंधन ने मुख्यतिथि समेत सभी गणमान्य लोगों को समानित किया.
स्कूल के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विधायक के सामने स्कूल की मांगें रखी. इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में स्कूल पहुंचे विधायक विनोद कुमार ने छमयार स्कूल के छात्रों को सालाना समारोह की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सालाना समारोह स्कूल के बच्चों का वार्षिक मेला होता है. उन्होंने मेधावी बच्चों को बधाई दी. सालाना समारोह में स्कूली बच्चों ने वन्दे मातरम, सरस्वती वंदना, देश भक्ति के गीत समेत अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धमाल मचाया.
इस अवसर पर मुख्यतिथि ने शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किए. मुख्यतिथि ने इस अवसर पर स्कूल की दीवार पत्रिका बाल उद्यान के दूसरे अंक शीर्षक बर्फ पहाड़ का विमोचन किया. उन्होंने छात्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लग सकता है समय, दिल्ली के चक्कर काट रहे कई नेता
मंडी: नाचन क्षेत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल छमयार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया. सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने शिरकत की. इस मौके पर विधायक का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन, एसएमसी और बच्चों ने उनका स्वागत किया. स्कूल प्रबंधन ने मुख्यतिथि समेत सभी गणमान्य लोगों को समानित किया.
स्कूल के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विधायक के सामने स्कूल की मांगें रखी. इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में स्कूल पहुंचे विधायक विनोद कुमार ने छमयार स्कूल के छात्रों को सालाना समारोह की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सालाना समारोह स्कूल के बच्चों का वार्षिक मेला होता है. उन्होंने मेधावी बच्चों को बधाई दी. सालाना समारोह में स्कूली बच्चों ने वन्दे मातरम, सरस्वती वंदना, देश भक्ति के गीत समेत अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धमाल मचाया.
इस अवसर पर मुख्यतिथि ने शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किए. मुख्यतिथि ने इस अवसर पर स्कूल की दीवार पत्रिका बाल उद्यान के दूसरे अंक शीर्षक बर्फ पहाड़ का विमोचन किया. उन्होंने छात्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
ये भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन को लग सकता है समय, दिल्ली के चक्कर काट रहे कई नेता
Intro:मंडी। नाचन क्षेत्र के जमा दो स्कूल छमयार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। सालाना समारोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में नाचन के विधायक विनोद कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन, एसएमसी और बच्चों ने स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन ने मुख्यतिथि समेत सभी गणमान्य लोगों को समानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की मांगें रखी। Body:इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक विनोद कुमार ने छमयार स्कूल के छात्रों को सालाना समारोह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सालाना समारोह स्कूल के बच्चों का वार्षिक मेला होता है। उन्होंने मेधावी बच्चों को बधाई दी। सालाना समारोह में स्कूली बच्चों ने वन्दे मातरम, सरस्वती वंदना, देश भक्ति के गीत समेत अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर धमाल मचाया।इस अवसर पर मुख्यतिथि ने शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। जिसमे गीतांजलि, हरिप्रिया, खुशबू, कोमल, लक्ष्मी, नम्रता, पायल, प्रीति, सुमन, तमना, वर्षा, आकाश, रितेश, गौरव, जितेंद्र, मनीष चौहान, मनीष, प्रियांशु, विनोद, नितिन, स्नेहा, सारिका, जिज्ञासा, जितेंद्र, चंद्रेश, आकाश, ईशा, पायल, बबली, कशिश, वर्षा, लक्ष्मी, गुंजन, आदर्श, आदित्य, अभय, तनीषा, कुलदीप, मुस्कान, कोमल, पायल, दीया, मीनाक्षी, चेतना, अक्ष, दीपिका, सपना, बबली, जिज्ञासा, विशाल, गगन समेत अन्य बच्चों को पारितोषिक वितरित किए गए। मुख्यतिथि ने इस अवसर पर स्कूल की दीवार पत्रिका बाल उद्यान के दूसरे अंक शीर्षक बर्फ पहाड़ का विमोचन किया। उन्होंने छात्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सालाना समारोह के दौरान अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले 14 मोतियों को समानित किया गया।
बाइट : विनोद कुमार, विधायक नाचन विस क्षेत्रConclusion:इस मौके पर एसएमसी प्रधान देशराज, मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, पंचायत प्रधान रेलू राम, पूर्व प्रधान चिन्त राम, भूप सिंह, पूर्व उप प्रधान हेमसिंह, नायब तहसीलदार बल्ह जयमल सिंह, लीला प्रकाश, डॉ रोशन ठाकुर, खेम चन्द समेत आसपास के स्कूलों के अतिथियों और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।