मंडी: सुंदरनगर में कांग्रेस की न्याय रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा नेता विपक्ष आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने पांच साल कार्यकाल में एक भी पत्रकार सम्मेलन नहीं किया. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी बार-बार फिक्स इंटरव्यू कर अपनी सरकार की झूठी उपलब्धियों को देश के सामने रखते रहे हैं. राज्यसभा नेता विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को चुनाव के अंतिम दौर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करने की चुनौती दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने सेना का राजनीतिकरण किया है.
राज्यसभा नेता विपक्ष ने भाजपा के विज्ञापन खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन इतना पैसा कहां से आ रहा है इस बात की किसी को कोई खबर नहीं है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नोटबंदी और जीएसटी फैसलों की भी कड़ी आलोचना की. बता दें कि बीते मंगलवार को सुंदरनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आश्रय शर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए आने वाली थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी रैली रद्द हो गई.