ETV Bharat / state

'नरेंद्र मोदी ने बार-बार किए फिक्स इंटरव्यू, 5 साल में नहीं की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस'

राज्यसभा नेता विपक्ष आनंद शर्मा ने मोदी को लिया आड़े हाथों. नोटबंदी और जीएसटी फैसलों पर दी तीखी प्रतिक्रिया.

आनंद शर्मा राज्यसभा नेता विपक्ष
author img

By

Published : May 15, 2019, 8:34 AM IST

मंडी: सुंदरनगर में कांग्रेस की न्याय रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा नेता विपक्ष आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने पांच साल कार्यकाल में एक भी पत्रकार सम्मेलन नहीं किया. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी बार-बार फिक्स इंटरव्यू कर अपनी सरकार की झूठी उपलब्धियों को देश के सामने रखते रहे हैं. राज्यसभा नेता विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को चुनाव के अंतिम दौर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करने की चुनौती दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने सेना का राजनीतिकरण किया है.

राज्यसभा नेता विपक्ष ने भाजपा के विज्ञापन खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन इतना पैसा कहां से आ रहा है इस बात की किसी को कोई खबर नहीं है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नोटबंदी और जीएसटी फैसलों की भी कड़ी आलोचना की. बता दें कि बीते मंगलवार को सुंदरनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आश्रय शर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए आने वाली थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी रैली रद्द हो गई.

मंडी: सुंदरनगर में कांग्रेस की न्याय रैली में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा नेता विपक्ष आनंद शर्मा ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने पांच साल कार्यकाल में एक भी पत्रकार सम्मेलन नहीं किया. आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी बार-बार फिक्स इंटरव्यू कर अपनी सरकार की झूठी उपलब्धियों को देश के सामने रखते रहे हैं. राज्यसभा नेता विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को चुनाव के अंतिम दौर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करने की चुनौती दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने सेना का राजनीतिकरण किया है.

राज्यसभा नेता विपक्ष ने भाजपा के विज्ञापन खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन इतना पैसा कहां से आ रहा है इस बात की किसी को कोई खबर नहीं है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नोटबंदी और जीएसटी फैसलों की भी कड़ी आलोचना की. बता दें कि बीते मंगलवार को सुंदरनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आश्रय शर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए आने वाली थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी रैली रद्द हो गई.

नरेंद्र मोदी ने बार-बार किये 'फिक्स इंटरव्यू, पांच वर्ष में कोई भी पत्रकार सम्मेलन नहीं किया संबोधित

सुंदरनगर (नितेश सैनी) सुंदरनगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित न्याय रैली में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यसभा में नेता विपक्ष आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 5 वर्षों के कार्यालय में एक भी पत्रकार सम्मेलन को संबोधित नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केवल बार-बार 'फिक्स इंटरव्यू' ही किए और सरकार की झूठी उपल्बधियों को देश के लोगों के सामने रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतिम दौर के चुनाव से पहले एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सेना का राजनीतिकरण किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का विज्ञापन खर्चा विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों के खर्च से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि यह धन कहांं से आया जिससे भाजपा पानी की तरह विज्ञापन पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की टक्कर में कोई नहीं है तो इतना धन विज्ञापन पर क्यों खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद करोड़ों लोगों को बैंकों के बाहर खड़े होकर अपने की धन को निकालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान भारत विश्व में एकमात्र ऐसा देश बना जिसनें अपनी जीडीपी को 10 वर्षों में चार गुणा किया। उन्होंने लोगों से मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.