मंडीः भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने भले की रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर इतिहास रचा हो, लेकिन इसी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र करसोग में 17 में से 11 उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिन्हें नोटा से भी कम वोट पड़े.
करसोग विधानसभा के कुल 104 पोलिंग स्टेशनों में 283 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है. करसोग में जिन उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट पड़े, उसमें छह उम्मीदवार तो सौ का आंकड़ा भी छू नहीं पाए. इनमें चंद्रमणी को सबसे कम 28 वोट, शिवलाल ठाकुर को 38, खेमचंद को 44, गुमान सिंह को 50, धनश्याम चंद को 70, करतार चंद को 74, मेहर सिंह को 116, राजेंद्र सूर्यावंशी को 122, कर्नल ठाकुर चंद को 137, धर्मेंद्र सिंह को 135 व सुभाष मोहन सेठी को 193 मत पड़े हैं.
आश्रय को 36 पोलिंग स्टेशनों में सौ से कम वोट पड़े
जिन्हें राजनीति का चाणक्य कहा जा रहा था उनके पोते आश्रय शर्मा करसोग विधानसभा क्षेत्र में लीड लेने में पूरी तरह से पिछड़ गए. आश्रय शर्मा को करसोग में 12,175 वोट पड़े, वहीं भाजपा के राम स्वरूप शर्मा को कुल 39035 मत मिले.
इस तरह से आश्रय शर्मा करसोग में 26,860 मतों से पिछड़ गए. यहां 104 में से 36 पोलिंग स्टेशन ऐसे थे जहां कांग्रेस सौ के आंकड़े तक भी नहीं पहुच सकी. इसमें दो पोलिंग स्टेशन में आश्रय शर्मा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं पा सके. इसमें मांजू में कांग्रेस को 2 और मगान में सिर्फ 6 वोट पड़े.
पढ़ेंः 'तुंगल के शेर' का सपना ध्वस्त! सुखराम का अनुभव और आश्रय का जोश नहीं आया कांग्रेस के काम