मंडी: सुंदरनगर के युवाओं ने भोजपुर बाजार के युवा व्यापारी व समाज सेवक बबू पंसारी, फीट ऑफ फाउंडेशन के निदेशक अमित भाटिया व उनकी टीम ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए राशि इकठ्ठा की.
सुंदरनगर में सुबह से जारी लगातार बारिश भी इन युवाओं के इस जज्बे खत्म न कर सकी और बारिश की परवाह किये बगैर युवा धन इकठ्ठा करते रहे. जानकारी देते हुए व्यपारी बबू पंसारी ने कहा कि सिनेमा चौक से लेकर बस स्टैंड और जवाहर पार्क तक आने-जाने वाले लोगों से शहीदों के परिवारों के लिए उनके व फीट आफ फायर टीम द्वारा 31 हजार 840 रुपये इक्ट्ठा किए गए.
युवाओं ने बताया कि बुधवार को भी जवानों की मदद के लिए पैसे इकठ्ठे करने का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा। इकट्ठा किए गए कुल पैसे का बैंक ड्राफ्ट बनाकर एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से प्रभावित परिवारों को भेजा जाएगा.