ETV Bharat / state

दीपराज भंथल के लिए प्रचार करते हुए अमित शाह को क्यों आई जयराम ठाकुर की याद ? - Amit Shah in Karsog

अमित शाह ने करसोग में बीजेपी प्रत्याशी दीपराज भंथल के समर्थन में वोट मांगे. गौरतलब है कि बीजेपी ने करसोग में मौजूदा विधायक का टिकट काटकर दीपराज भंथल को टिकट दिया है. इस दौरान अमित शाह को जयराम ठाकुर की याद आ गई. अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर (Amit Shah in Karsog) (Amit Shah on Deepraj Bhanthal)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 6:39 PM IST

करसोग : हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को करसोग पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी दीपराज भंथल के समर्थन में प्रचार किया. गौरतलब है कि अमित शाह दो दिन के हिमाचल दौरे पर हैं और अमित शाह ने मंगलवार को भटियात, करसोग और कसुम्पटी में जनसभा को संबोधित किया. अब अमित शाह बुधवार को भी 3 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. (Amit Shah in Himachal)

अमित शाह ने दीपराज भंथल के लिए मांगे वोट- गौरतलब है कि बीजेपी ने करसोग सीट से मौजूदा विधायक हीरालाल का टिकट काटकर युवा उम्मीदवार दीपराज भंथल को चुनाव मैदान में उतारा है. जनसभा में अमित शाह ने दीपराज भंथल के समर्थन में वोट मांगे औऱ कहा कि सभा का माहौल देखकर लग रहा है कि दीपराज को भारी मतों से जिताने वाले हो. (Amit Shah on BJP candidate Deepraj Bhanthal) (Amit Shah Rally in Karsog)

करसोग में अमित शाह की जनसभा

जनसभा में भीड़ देख शाह को आई जयराम ठाकुर की याद- अमित शाह ने कहा कि पांच साल पहले करसोग से कुछ दूरी पर जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में गया था. उस वक्त मुझे वहां का माहौल बहुत अच्छा लगा और मैंने जनता से कहा था कि आप जयराम ठाकुर को विधायक बनाकर भेजो, उनको बड़ा आदमी हम बनाएंगे. उसके बाद विधायक बनने पर जयराम प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. अमित शाह ने कहा कि करसोग में दीपराज के पक्ष में भारी उत्साह और अधिक भीड़ जुटी है. अमित शाह ने प्रदेश में सरकार बनने पर करसोग को बड़ी जिम्मेदारी देने की बात भी कही है. (Amit Shah on Himachal Congress) (Amit Shah on Deepraj Bhanthal)

डबल इंजन ने करवाया हिमाचल का विकास- करसोग में अमित शाह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. करसोग विधानसभा क्षेत्र को जयराम सरकार ने करोड़ों की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि बगशाड़ में उप तहसील, चुराग में विकासखंड, अश्ला को प्राइमरी हेल्थ सेंटर खुला है. गरीब जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए मंडी जिला में हिम केयर योजना के तहत 85,110 स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 85 हजार से अधिक कार्ड बनाए गए हैं. अमित शाह ने कहा की प्रदेश की जयराम सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मंडी जिला में 1,37,186 घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य किया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से हिमाचल तक कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. (Amit Shah on Congress)

ये भी पढ़ें: रिवाज बदलिए, कमल खिलाइये, हम ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे : अमित शाह

करसोग : हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को करसोग पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी दीपराज भंथल के समर्थन में प्रचार किया. गौरतलब है कि अमित शाह दो दिन के हिमाचल दौरे पर हैं और अमित शाह ने मंगलवार को भटियात, करसोग और कसुम्पटी में जनसभा को संबोधित किया. अब अमित शाह बुधवार को भी 3 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. (Amit Shah in Himachal)

अमित शाह ने दीपराज भंथल के लिए मांगे वोट- गौरतलब है कि बीजेपी ने करसोग सीट से मौजूदा विधायक हीरालाल का टिकट काटकर युवा उम्मीदवार दीपराज भंथल को चुनाव मैदान में उतारा है. जनसभा में अमित शाह ने दीपराज भंथल के समर्थन में वोट मांगे औऱ कहा कि सभा का माहौल देखकर लग रहा है कि दीपराज को भारी मतों से जिताने वाले हो. (Amit Shah on BJP candidate Deepraj Bhanthal) (Amit Shah Rally in Karsog)

करसोग में अमित शाह की जनसभा

जनसभा में भीड़ देख शाह को आई जयराम ठाकुर की याद- अमित शाह ने कहा कि पांच साल पहले करसोग से कुछ दूरी पर जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में गया था. उस वक्त मुझे वहां का माहौल बहुत अच्छा लगा और मैंने जनता से कहा था कि आप जयराम ठाकुर को विधायक बनाकर भेजो, उनको बड़ा आदमी हम बनाएंगे. उसके बाद विधायक बनने पर जयराम प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. अमित शाह ने कहा कि करसोग में दीपराज के पक्ष में भारी उत्साह और अधिक भीड़ जुटी है. अमित शाह ने प्रदेश में सरकार बनने पर करसोग को बड़ी जिम्मेदारी देने की बात भी कही है. (Amit Shah on Himachal Congress) (Amit Shah on Deepraj Bhanthal)

डबल इंजन ने करवाया हिमाचल का विकास- करसोग में अमित शाह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. करसोग विधानसभा क्षेत्र को जयराम सरकार ने करोड़ों की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि बगशाड़ में उप तहसील, चुराग में विकासखंड, अश्ला को प्राइमरी हेल्थ सेंटर खुला है. गरीब जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए मंडी जिला में हिम केयर योजना के तहत 85,110 स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत 85 हजार से अधिक कार्ड बनाए गए हैं. अमित शाह ने कहा की प्रदेश की जयराम सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मंडी जिला में 1,37,186 घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य किया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से हिमाचल तक कांग्रेस मां-बेटे की पार्टी बनकर रह गई है. (Amit Shah on Congress)

ये भी पढ़ें: रिवाज बदलिए, कमल खिलाइये, हम ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे : अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.