मंडीः जिला के करसोग की चौरीधार पंचायत के कार्यो में हुए गोलमाल को लेकर बुद्धि सिंह नामक शिकायतकर्ता ने जांच के लिए सीएम हेल्पलाइन से लेकर अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन कार्यवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है.
बुद्धि सिंह ने पहले जनमंच में मामला उठाया, लेकिन वहां से सिर्फ अधिकारियों को निर्देश दिए गए. थक हार कर उन्होने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना पर शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी वहां से कोई कार्यवाई नहीं हो पा रही है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत चौरीधार में 14वें वित्त आयोग के तहत शोचालय, स्कूलों के कूड़ेदान, पैदल रास्तों का निर्माण और मरम्मत कार्य व सोलर लाइट लगाने जैसे कार्यो पर लाखों रुपए खर्च किए गए, लेकिन इनमें से अधिकतर कार्य पूरे ही नहीं हुए हैं.
उनका आरोप है कि जब इसे लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई तो 40 हजार की रिकवरी डाल कर मामला रफादफा किया गया. अन्य कार्यो की जांच तक नहीं की गई. जबकि कई कार्यो में धांधली हुई है. जिसकी जांच के लिए अगस्त में हुए जनमंच के समक्ष मामला उठाया गया था, लेकिन कुछ भी कार्यवाई नही हुई.
उन्होंने कहा कि उसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर सितंबर में शिकायत की गई. अभी तक इस शिकायत की जांच के लिए निर्देश नहीं दिए गए है. उन्होंने कहा कि ये भ्रष्टाचार का मामला है और इस मे जो भी अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं, उन पर करवाई होनी चाहिए थी, लेकिन सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हो पाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस मामले में संज्ञान लेकर जांच की मांग की है.
पढ़ेंः पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने पीसीसी चीफ की थपथपाई पीठ, संगठन में काम पर जताई खुशी