करसोग: उपमंडल करसोग में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए पंचायतें सराहनीय कार्य कर रही है. ग्राम पंचायत चुराग में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत के सभी वार्डों को क्रमवार सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है.
इसी कड़ी में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने शडई वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया. स्थानीय महिला मंडलों व युवक मंडलों ने इस अभियान में भाग लिया. लोगों ने पंचायत की ओर से चलाए गए अभियान को सराहनीय कदम बताया है. लोगों ने भी पंचायत के इस अभियान में सहयोग देने का भरोसा दिया है.
तीन लोगों के काटे चालान
इससे पूर्व चुराग पंचायत में बाजार सहित दो वार्डों को सैनिटाइज किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त पंचायत ने सरकार की एडवाइजरी न मानने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है. नियमों को न मानने पर अब तक पंचायत अपने स्तर तीन लोगों के चालान भी काट चुकी है.
लोगों ने की सैनिटाइजेशन अभियान की तारीफ
शडई वार्ड के जय कुमार ने बताया कि हमारे गांव को सैनेटाइजेशन किया गया हैं. ग्राम पंचायत का ये एक सहरानीय कार्य है. हर गांव में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाना चाहिए. ग्राम पंचायत चुराग के उपप्रधान चेतन शर्मा ने बताया कि शडई वार्ड में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. पंचायत का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है. इसलिए सभी वार्डों को क्रमवार सेनिटाइज किया जाएगा.