ETV Bharat / state

NH से हटाई जाएं सभी रेहड़ी-फहड़ी, सरकाघाट प्रशासन और नगर प‌रिषद से लगाई गुहार - Rehdi-Fahdi Union Sarkaghat

रेहड़ी-फहड़ी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सरकाघाट प्रशासन और नगर प‌रिषद से गुहार लगाई है कि एनएच किनारे से रेहड़ियां लगाने वालों को तुरंत हटाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को वहां से नहीं हटाया गया तो हम भी एनएच के किनारों पर दोबारा रेहड़ियां लगाना शुरू कर देंगे. अन्यथा वहां पर किसी को भी रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जाए.

street vendors should be removed from NH
फोटो.
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:26 PM IST

सरकाघाट/मंडीः रेहड़ी-फहड़ी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सरकाघाट प्रशासन और नगर प‌रिषद से गुहार लगाई है कि एनएच किनारे से रेहड़ियां लगाने वालों को तुरंत हटाया जाए क्योंकि चार साल पहले सभी रेहड़ी-फहड़ी वालों को एनएच और प्रशासन ने एनएच किनारे नए और पुराने बस स्टैंड के बीच रेहड़ियां लगाने से हटा दिया था और सभी को बस स्टैंड के बाहर बैठाया था.

इस स्थान पर वह आज तक कायम है. जबकि वहां पर काम नहीं चलता और उनका गुजारा नहीं हो रहा. मगर यहां पर देखा जा सकता है कि कई अन्य रेहड़ियों वाले रोजाना एनएच किनारे पर रेहड़ियां लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं. जो कि दोहरी नीति को दर्शा रहा है.

एसडीएम और नगर परिषद अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल

रेहड़ी-फहड़ी यूनियन सरकाघाट का एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के प्रधान सुनील सैणी और व्यापार मंडल के प्रधान मनोज बाबा की अगुवाई में एसडीएम और नगर परिषद अध्यक्ष से इस मांग को लेकर मिला.

उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को वहां से नहीं हटाया गया तो हम भी एनएच के किनारों पर दोबारा रेहड़ियां लगाना शुरू कर देंगे. अन्यथा वहां पर किसी को भी रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जाए.

इस पर नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

इस पर नगर परिषद अध्यक्ष अनूप कुमारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा और वैध रूप से रेहड़ियां लगाने वालों को हटाया जाएगा. इस मौके पर बबलू, राकेश कुमार, रत्न चंद, राजीव , राजदेव सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढे़ंः पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार

सरकाघाट/मंडीः रेहड़ी-फहड़ी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सरकाघाट प्रशासन और नगर प‌रिषद से गुहार लगाई है कि एनएच किनारे से रेहड़ियां लगाने वालों को तुरंत हटाया जाए क्योंकि चार साल पहले सभी रेहड़ी-फहड़ी वालों को एनएच और प्रशासन ने एनएच किनारे नए और पुराने बस स्टैंड के बीच रेहड़ियां लगाने से हटा दिया था और सभी को बस स्टैंड के बाहर बैठाया था.

इस स्थान पर वह आज तक कायम है. जबकि वहां पर काम नहीं चलता और उनका गुजारा नहीं हो रहा. मगर यहां पर देखा जा सकता है कि कई अन्य रेहड़ियों वाले रोजाना एनएच किनारे पर रेहड़ियां लगाकर मुनाफा कमा रहे हैं. जो कि दोहरी नीति को दर्शा रहा है.

एसडीएम और नगर परिषद अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल

रेहड़ी-फहड़ी यूनियन सरकाघाट का एक प्रतिनिधि मंडल यूनियन के प्रधान सुनील सैणी और व्यापार मंडल के प्रधान मनोज बाबा की अगुवाई में एसडीएम और नगर परिषद अध्यक्ष से इस मांग को लेकर मिला.

उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को वहां से नहीं हटाया गया तो हम भी एनएच के किनारों पर दोबारा रेहड़ियां लगाना शुरू कर देंगे. अन्यथा वहां पर किसी को भी रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जाए.

इस पर नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

इस पर नगर परिषद अध्यक्ष अनूप कुमारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा और वैध रूप से रेहड़ियां लगाने वालों को हटाया जाएगा. इस मौके पर बबलू, राकेश कुमार, रत्न चंद, राजीव , राजदेव सहित कई लोग मौजूद रहे.

पढे़ंः पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.