ETV Bharat / state

पांचों राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत, चुनाव में भाजपा के विकल्प के रूप में उतरेगी पार्टी- कुलदीप राठौर - Kuldeep Rathaur On Election

मंडी पहुंचे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद सरकार पर जमकर हमला बोला है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि आज केंद्र सरकार पूरी तरह से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वहीं, पांचों राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर कुलदीप राठौर ने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. पढ़ें पूरी खबर.. (Kuldeep Rathore targeted central govt in mandi) (Kuldeep Rathaur On Election)

Kuldeep Rathore targeted central govt in mandi
कुलदीप राठौड़ ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 9:40 PM IST

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कुलदीप राठौर

मंडी: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कुलदीप राठौर मंगलवार को मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने केंद सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन बनते ही भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है. भाजपा नए-नए हथकंडे अपनाकर इस गठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. राठौर ने कहा कि देश के पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और कांग्रेस पार्टी भाजपा के विकल्प के रूप में इन चुनावों में उतरेगी. बता दें कि कुलदीप राठौर हिमाचल प्रदेश की स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे थे.

दरअसल, कुलदीप राठौर ने कहा कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने जा रहे हैं. इन सभी राज्यों में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है. राठौर नेे कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यहां की जनता भाजपा से छुटकारा चाहती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के दौरान सराहनीय कार्य किया है. जिसके दम पर कांग्रेस यहा एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी.

वहीं, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद सरकार पर भी निशाना साधा. राठौर ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन बनते ही भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है. जिसका ताजा उदाहरण आप नेता पर हुई कार्रवाई है. इससे पूर्व भी भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जांच एजेंसियों के माध्यम से शिवसेना के नेता के खिलाफ कार्रवाई करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार पूरी तरह से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा. जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भी जाति के आधार पर जनगणना होगी, किसी को नहीं होना चाहिए ऐतराज- हर्षवर्धन चौहान

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कुलदीप राठौर

मंडी: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता कुलदीप राठौर मंगलवार को मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने केंद सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन बनते ही भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है. भाजपा नए-नए हथकंडे अपनाकर इस गठबंधन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. राठौर ने कहा कि देश के पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और कांग्रेस पार्टी भाजपा के विकल्प के रूप में इन चुनावों में उतरेगी. बता दें कि कुलदीप राठौर हिमाचल प्रदेश की स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक में भाग लेने यहां पहुंचे थे.

दरअसल, कुलदीप राठौर ने कहा कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में होने जा रहे हैं. इन सभी राज्यों में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है. राठौर नेे कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यहां की जनता भाजपा से छुटकारा चाहती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल के दौरान सराहनीय कार्य किया है. जिसके दम पर कांग्रेस यहा एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी.

वहीं, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद सरकार पर भी निशाना साधा. राठौर ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन बनते ही भाजपा नेताओं की नींद उड़ गई है. जिसका ताजा उदाहरण आप नेता पर हुई कार्रवाई है. इससे पूर्व भी भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जांच एजेंसियों के माध्यम से शिवसेना के नेता के खिलाफ कार्रवाई करवाई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार पूरी तरह से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा. जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भी जाति के आधार पर जनगणना होगी, किसी को नहीं होना चाहिए ऐतराज- हर्षवर्धन चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.