सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जुगाहण से दो भाइयों का चयन डंब एंड डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह वर्ल्ड चैंपियनशिप अप्रैल माह में तुर्की में आयोजित की जाएगी.
जॉनी चौधरी की देखरेख में सीख रहे कुश्ती की बारिकियां
कोच जॉनी चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में बड़े भाई अजय चौधरी(22) 70 किलोग्राम भार वर्ग और छोटे भाई विजय चौधरी(21) 57 किलोग्राम भार वर्ग में कुश्ती में अपना दमखम दिखाएंगे. डंब एंड डेफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयनित दोनों भाई वर्ष 2014 से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके जॉनी चौधरी की देखरेख में कुश्ती की बारिकियां सीख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी के उरगोस में योर उत्सव शुरु
वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन पर शुभकामनाएं
गौरतलब है कि अजय चौधरी सुनने में और विजय चौधरी सुनने और बोलने में असमर्थ हैं. इनके पिता मुनीलाल भी अपने समय में नामी पहलवान रह चुके हैं. अजय और विजय का वर्ल्ड चैंपियनशिप में चयन होने पर कोच जॉनी चौधरी ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल