मंडीः हिमाचल घूमने आए यूपी पुलिस के कर्मचारी ने स्थानीय व्यक्ति के साथ हुई मामूली कहासूनी के बाद हवाई फायर कर दिया. गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए इस विवाद में आरोपी ने आपा खो दिया और सरकारी बंदूक से हवा में गोली चला दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अवतार सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी बल्ह सोमवार शाम को अपनी कार में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गया था. इसके बाद जब वह वापस नागचला पहुंचा तो एक कार आगे से गलत दिशा में आ रही थी और कार चालक ने अपनी गाड़ी अवतार सिंह की कार के आगे खड़ी कर दी.
जब अवतार सिंह ने उसे कहा कि आप अपनी दिशा से जाइए तो उक्त कार चालक ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी और पिस्टल निकालकर फायर कर दिया. पुलिस ने जितेंद्र सिंह चंदेल निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश और अभिषेक सिंह उर्फ राजू निवासी इटावा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34 और आर्मस एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पर्यटन सीजन के चलते इन दिनों बाहरी राज्यों से पर्यटक-कुल्लू मनाली समेत विभिन्न जगहों में पहुंच रहे हैं. इस दौरान यातायात नियमों समेत अन्य चीजों को लेकर पर्यटकों की स्थानीय लोगों से उलझने की खबरें भी सामने आ रही है.
इससे पहल भी कुल्लू जिला में हरियाणा के पर्यटकों ने एक चालक को लहूलुहान कर दिया था. जिस पर स्थानीय लोगों ने पर्यटकों की जमकर पिटाई कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में 'पनप' रहे नशे पर पुलिस की कार्रवाई, सैकड़ों अफीम के पौधे किए नष्ट