ETV Bharat / state

मंडी में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती, पहले दिन पहुंचे 255 युवा - Agniveer Recruitment Rally started in Mandi

Agniveer Recruitment Rally started in Mandi: मंडी में आज से 7 दिवसीय अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन भर्ती प्रक्रिया में 255 युवाओं ने भाग लिया. इस भर्ती प्रक्रिया में मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले के करीब 2310 अभ्यर्थी भाग लेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Agniveer Recruitment Rally started in Mandi
मंडी में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 4:28 PM IST

मंडी में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी के पड्डल मैदान में आज (बुधवार) से 7 दिनों तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती रैली प्रक्रिया को डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने झंडी दिखाकर शुरू किया. इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अंतर्गत आने वाले तीन जिले मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के 2310 अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं. आज भर्ती रैली के पहले दिन कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों की सभी तहसीलों के 315 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

21 दिसंबर को मंडी जिला की औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, भदरोता, चच्योट, छतरी, डैहर, ढलवाहन और धर्मपुर तहसीलों के 543 अभ्यार्थी भाग लेंगे. 22 दिसंबर को मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरीडी और मंडप तहसीलों के 504 अभ्यार्थी भाग लेंगे. 23 दिसंबर को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुंदरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों के 553 अभ्यर्थी भाग लेंगे.

24 दिसंबर को मंडी सदर तहसील के 186 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त 24 को दिसंबर ही अग्निवीर क्लर्क पदों के लिए 182, टेक्निकल पदों के लिए 82 और ट्रेड्समैन पदों के लिए 25 अभ्यार्थी भाग लेंगे. इसके अलावा मौसम को ध्यान में रखते हुए दो दिन रिजर्व रखे गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि पहले दिन कुल्लू और लाहौल स्पीति के 315 अभ्यर्थियों में से 255 युवा भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

Agniveer Recruitment started in Mandi
मंडी में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हुई

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि मौसम के कारण भर्ती की प्रक्रिया थोड़ी देरी से शुरू की जा रही है. ताकि आए हुए अभ्यार्थियों को पूरा मौका दिया जा सके. इसके साथ ही इस बार भर्ती स्थल पर एक बड़ी डिजिटल घड़ी लगाई गई है. ताकि दौड़ में भाग ले रहे अभ्यार्थियों को समय देखने का पूरा मौका मिल सके. इससे पहले भर्ती करवा रहे कर्मियों द्वारा ही अनाउंस करके समय की जानकारी दी जाती थी.

ये भी पढ़ें: टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, सुक्खू सरकार से पूछा- आखिर कब खरीदोगे गोबर?

मंडी में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी के पड्डल मैदान में आज (बुधवार) से 7 दिनों तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती रैली प्रक्रिया को डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने झंडी दिखाकर शुरू किया. इस भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अंतर्गत आने वाले तीन जिले मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के 2310 अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं. आज भर्ती रैली के पहले दिन कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों की सभी तहसीलों के 315 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.

21 दिसंबर को मंडी जिला की औट, बागाचुनौगी, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, बल्ह, भदरोता, चच्योट, छतरी, डैहर, ढलवाहन और धर्मपुर तहसीलों के 543 अभ्यार्थी भाग लेंगे. 22 दिसंबर को मंडी जिला की जोगिन्द्रनगर, करसोग, कटौला, कोटली, लड़भड़ोल, मकरीडी और मंडप तहसीलों के 504 अभ्यार्थी भाग लेंगे. 23 दिसंबर को निहरी, पधर, पांगणा, रिवालसर, संधोल, सरकाघाट, सुंदरनगर, थाची, थुनाग, टिहरा और टिक्कन तहसीलों के 553 अभ्यर्थी भाग लेंगे.

24 दिसंबर को मंडी सदर तहसील के 186 अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त 24 को दिसंबर ही अग्निवीर क्लर्क पदों के लिए 182, टेक्निकल पदों के लिए 82 और ट्रेड्समैन पदों के लिए 25 अभ्यार्थी भाग लेंगे. इसके अलावा मौसम को ध्यान में रखते हुए दो दिन रिजर्व रखे गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि पहले दिन कुल्लू और लाहौल स्पीति के 315 अभ्यर्थियों में से 255 युवा भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

Agniveer Recruitment started in Mandi
मंडी में अग्निवीरों की भर्ती शुरू हुई

सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने बताया कि मौसम के कारण भर्ती की प्रक्रिया थोड़ी देरी से शुरू की जा रही है. ताकि आए हुए अभ्यार्थियों को पूरा मौका दिया जा सके. इसके साथ ही इस बार भर्ती स्थल पर एक बड़ी डिजिटल घड़ी लगाई गई है. ताकि दौड़ में भाग ले रहे अभ्यार्थियों को समय देखने का पूरा मौका मिल सके. इससे पहले भर्ती करवा रहे कर्मियों द्वारा ही अनाउंस करके समय की जानकारी दी जाती थी.

ये भी पढ़ें: टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, सुक्खू सरकार से पूछा- आखिर कब खरीदोगे गोबर?

Last Updated : Dec 20, 2023, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.