ETV Bharat / state

प्रशासन का अल्टीमेटम, तय दामों पर ही बेचे सब्जियां नहीं तो दुकान होगी सील - लॉकडाउन

करसोग में लॉकडाउन के दौरान कुछ सब्जी विक्रेता अधिक कमाई के चक्कर मे मनमानी पर उतर आएं हैं. ऐसे व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने कड़ी चेतावनी जारी की है.

administration warning to Vegetable seller
प्रशासन का अल्टीमेटम
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:27 AM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के बीच कुछ सब्जी विक्रेता अधिक कमाई के चक्कर मे मनमानी पर उतर आएं हैं. सब्जी विक्रेताओं की लूट रोकने के लिए प्रशासन ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है. सब्जी विक्रेताओं को दो टूक चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर तय दामों से अधिक मुनाफा लेने का मामला सामने आता है तो ऐसी सभी दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

प्रशासन ने संकट की इस घड़ी में करसोग के सभी दुकानदारों से सहयोग की भी अपील की है. अगर इसके बाद भी कोई दुकानदार नियमों को तोड़ते हुए पाया जाता है तो ऐसे लोगों पर अब प्रशासन का डंडा चलेगा. करसोग में लगे कर्फ्यू में प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. एसडीएम समेत डीएसपी खुद बाजार में घूमकर निरीक्षण कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग खाद्य पदार्थों का कोई संकट नहीं:

करसोग में खाद्य वस्तुओं का कोई संकट नहीं है. ग्रोसरी सहित सब्जियां, दूध और दवाईयों की सप्लाई में लगे वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. कर्फ्यू में इस तरह के वाहनों को विशेष छूट दी गई है ताकि बाजार में जरूरी खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रहे.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि तय नियमों से अधिक मुनाफा कमाने वालों की अब सब्जियों की दुकानें सील की जाएगी. इस बारे में वार्निंग दे दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से अपील की गई है इसी घड़ी में सभी प्रशासन समेच जनता का सहयोग करें. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बाजार में जरूरी खाद्य वस्तुओं का कोई संकट नहीं है लोग सयंम से काम लें.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: 72 छात्रों को चंबा से किलाड़ किया गया एयरलिफ्ट, प्रशासन का जताया आभार

करसोग: जिला मंडी के करसोग उपमंडल में कोरोना वायरस से पैदा हुए संकट के बीच कुछ सब्जी विक्रेता अधिक कमाई के चक्कर मे मनमानी पर उतर आएं हैं. सब्जी विक्रेताओं की लूट रोकने के लिए प्रशासन ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है. सब्जी विक्रेताओं को दो टूक चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर तय दामों से अधिक मुनाफा लेने का मामला सामने आता है तो ऐसी सभी दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

प्रशासन ने संकट की इस घड़ी में करसोग के सभी दुकानदारों से सहयोग की भी अपील की है. अगर इसके बाद भी कोई दुकानदार नियमों को तोड़ते हुए पाया जाता है तो ऐसे लोगों पर अब प्रशासन का डंडा चलेगा. करसोग में लगे कर्फ्यू में प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. एसडीएम समेत डीएसपी खुद बाजार में घूमकर निरीक्षण कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

करसोग खाद्य पदार्थों का कोई संकट नहीं:

करसोग में खाद्य वस्तुओं का कोई संकट नहीं है. ग्रोसरी सहित सब्जियां, दूध और दवाईयों की सप्लाई में लगे वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. कर्फ्यू में इस तरह के वाहनों को विशेष छूट दी गई है ताकि बाजार में जरूरी खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रहे.

एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि तय नियमों से अधिक मुनाफा कमाने वालों की अब सब्जियों की दुकानें सील की जाएगी. इस बारे में वार्निंग दे दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों से अपील की गई है इसी घड़ी में सभी प्रशासन समेच जनता का सहयोग करें. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बाजार में जरूरी खाद्य वस्तुओं का कोई संकट नहीं है लोग सयंम से काम लें.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: 72 छात्रों को चंबा से किलाड़ किया गया एयरलिफ्ट, प्रशासन का जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.