सरकाघाट/मंडी: उपमंडल सरकाघाट में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उपमंडल प्रशासन सख्त हो गया है. उन्होंने नगर परिसद और पंचायतों को आदेश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में होम क्वारंटाइन का पालन सख्ती से करवाना सुनिश्चत करें.
एडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि नगर परिसद और पंचायत यह सुनिश्चित करें कि क्या होम आईसोलेट या होम क्वारंटाइन किए गए लोग अलगाव का सही तरीके से पालन कर रहे हैं, या फिर यह लोग दुकानों, बाजारों या इधर उधर तो नहीं घूम रहे हैं.
एसडीएम ने कहा कि अगर कोई इस तरह से मिले तो उस पर तुंरत प्रभाव से एफआईआर दर्ज की जाए. उन्होंने कहा कि बढ़ रहे कोरोना के मामलों से यह लग रहा है कि लोग ईमानदारी से कोरोना नियमों और होम आईसोलेशन का पालन नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जनता से भी शिकायतें मिल रही है कि कई होम क्वारंटाइन किए गए लोग खुले में घुम रहे हैं और बाजारों दुकानों में देखे गए हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि वह होम क्वारंटाइन का ईमानदारी से पालन करें.
पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वयं को पर्सनल आइसोलेशन में रखें. उनका कहना है कि वह बाहर नहीं निकलें साथ ही परिवार के साथ भी न मिलें स्वयं को पूरी ईमानदारी के साथ अगल रखें.
बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना के मामले तीव्र गति से बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार के द्वारा जारी किए गए नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती है.