मंडी: जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. वल्लभ कॉलेज मंडी में हो रही भूख हड़ताल के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
विद्यार्थी परिषद के इकाई सचिव विशाल ने कहा कि एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी कई मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में एक दिन की भूख हड़ताल पर हैं. एबीवीपी ने सरकार से छात्र संघ चुनावों को बहाल करने और परीक्षा परिणामों की अनिमियतताओं को दूर कर जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है.
एबीवीपी ने वल्लभ कॉलेज में बस पास काउंटर खोलने और कलस्टर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का जल्द निर्माण करने के साथ ही खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग भी कॉलेज प्रशासन और सरकार से की है. एबीवीपी ने कहा कि बागवानी विश्वविद्यालय नौणी और कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में छात्रों से वसूली जा रही अधिक फीस कम की जाए.
वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों की अनदेखी की जाती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी कॉलेज में हुई ABVP और SFI के बीच खूनी झड़प, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस