ETV Bharat / state

AAP Protest In Mandi: संजय सिंह की गिरफ्तारी लोकतंत्र व संविधान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण- राकेश मंडोतरा - AAP ANGRY OVER ARREST OF SANJAY SINGH

दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडी में सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश महासचिव राकेश मंडोतरा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र कि मोदी सरकार जांच एजंसियों का दुरुपयोग कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (AAP Protest In Mandi) (AAP Dharna In Mandi)

AAP Protest In Mandi
संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मंडी में प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 4:35 PM IST

संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मंडी में प्रदर्शन

मंडी: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी उग्र हो गई है. जिसके विरोध में पार्टी द्वारा अब विभिन्न राज्यों में धरना- प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसी कड़ी सोमवार को आम आदमी पार्टी मंडी के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से संजय सिंह की गिरफ्तारी को लोकतंत्र और संविधान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित कर संजय सिंह की रिहाई की मांग उठाई.

दरअसल, AAP नेता राकेश मंडोतरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार जांच एजंसियों का दुरुपयोग करने के अलावा और कुछ भी नहीं कर रही है. जब कोई विपक्षी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, तो एजंसियों के माध्यम से उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने में लगा हुआ है.

राकेश मंडोतरा ने कहा कि सांसद संजय सिंह ने जब केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाया तो पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया. वहीं, इसक बाद जब वह सड़क पर धरने पर बैठें तो एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए उन पर झूठा केस बना दिया गया. उन्होंने कहा कि संजय सिंह को सिर्फ सरकारी गवाह के बयान पर गिरफ्तार किया है, जो संविधान और लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार का यह तानाशाह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर इसका जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने हिमाचल आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख, प्रदेश सरकार पर खूब बरसीं एक्ट्रेस

संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मंडी में प्रदर्शन

मंडी: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार करने पर आम आदमी पार्टी उग्र हो गई है. जिसके विरोध में पार्टी द्वारा अब विभिन्न राज्यों में धरना- प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसी कड़ी सोमवार को आम आदमी पार्टी मंडी के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से संजय सिंह की गिरफ्तारी को लोकतंत्र और संविधान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीसी मंडी अरिंदम चौधरी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित कर संजय सिंह की रिहाई की मांग उठाई.

दरअसल, AAP नेता राकेश मंडोतरा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार जांच एजंसियों का दुरुपयोग करने के अलावा और कुछ भी नहीं कर रही है. जब कोई विपक्षी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, तो एजंसियों के माध्यम से उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने में लगा हुआ है.

राकेश मंडोतरा ने कहा कि सांसद संजय सिंह ने जब केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाया तो पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया. वहीं, इसक बाद जब वह सड़क पर धरने पर बैठें तो एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए उन पर झूठा केस बना दिया गया. उन्होंने कहा कि संजय सिंह को सिर्फ सरकारी गवाह के बयान पर गिरफ्तार किया है, जो संविधान और लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार का यह तानाशाह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर इसका जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने हिमाचल आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख, प्रदेश सरकार पर खूब बरसीं एक्ट्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.