मंडी: भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी व प्रभावशाली पार्टी बनकर उभरी है. 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस मनाएगी.वहीं, इसी दिन हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो सीएम के गृह जिले मंडी से आम आदमी पार्टी रोड शो कर विधानसभा चुनावों के लिए हुंकार (Aam Aadmi Party road show in Mandi)भरेगी. इसमे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे.मंडी जिले की बात की जाए तो 10 हलकों में इस समय भाजपा के ही विधायक हैं.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाने जा रही, जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने भी इसी दिन रोड शो करने का निर्णय लिया . मंडी सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला होने के चलते यहां से रोड शो करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि इस रोड शो में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर पहाड़ों की रानी शिमला से चुनावों का आगाज कर सकती थी,लेकिन सीएम जयराम, कांग्रेस से प्रतिभा सिंह सांसद है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में फिर डोली धरती, मंडी के बाद अब कांगड़ा में भूकंप के झटके