सरकाघाटः नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शुकवार को कोविड-19 की रोकथाम के लिए 95 चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई गई.
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लगा कोरोना टीका
जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल वर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू हुआ और यह प्रक्रिया शाम के चार बजे तक जारी रही. इस मौके पर डॉक्टरों, नर्स, हेल्थ वर्कर, आशा वर्कर, फार्मासिस्ट और अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
एसएमओ पन्ना लाल वर्मा ने लगवाया सबसे पहला टीका
सबसे पहला टीका एसएमओ पन्ना लाल वर्मा ने स्वयं लगवाया. इस दौरान जिसे भी टीका लगाया गया उनको आधा घंटा डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. इस दौरान किसी ने भी कोई परेशानी नही बतायी. सभी ने कहा कि ये टीका ही कोरोना को खत्म करेगा इसलिए सभी के लिए यह लगवाना बहुत जरूरी है. इस मौके पर डॉ. डीआर शर्मा, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. अजय, डॉ. आशीष, डॉ भूपेंद्र सहित लाभर्थियों मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी