सुंदरनगर: नशे के काले कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. सुंदरनगर पुलिस ने 93 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल की महिला को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.
बस सवार महिला से चरस बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ में नाकाबंदी कर रखी थी. हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस को चेकिंग के लिए रोका. चेकिंग के दौरान बस में सवार महिला से 93 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी महिला की शिनाख्त ललिता थापा के रूप में हुआ है.
सुंदरनगर डीएसपी ने की पुष्टि
बताया जा रहा महिला कुल्लू के मणिकर्ण में रही है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर की मां की तबीयत बिगड़ी, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती