सुंदरनगर: मंडी जिला के निहरी क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की रास्ते पर गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान दुंगल राम पुत्र धनसिया राम निवासी गांव नोगरा डाकघर और तहसील निहरी जिला मंडी के तौर पर हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी निहरी की टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जा में ले लिया गया. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम सीएचसी करसोग में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि निहरी क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की सलेतर में एक रास्ते पर गिरने के कारण चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बदैहण के प्रधान मनोहर लाल ने घटना की सूचना पुलिस चौकी निहरी को दी. इस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम सीएचसी करसोग में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में सीआरपीसी की धारा 174 में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.