ETV Bharat / state

कोविड-19: छह साल की धान्या लोगों को पेंटिंग्स और कविता से कर रही जागरूक

सुंदरनगर की 6 साल की धान्या कोरोना बचाव का संदेश पेटिंग और कविता के माध्यम से दे रही है. इसे काफी पंसद किया जा रहा है. छोटी सी उम्र में धान्या डांसिंग से लेकर मॉडलिंग तक में शहर का नाम रोशन कर चुकी है.

Dhanya aware people about corona
छह साल की धान्या लोगों को कोरोना के प्रति कर रही जागरूक.
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:48 PM IST

सुंदरनगर: कोरोना संकट काल में बचाव के लिए 6 साल की मासूम लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रही है. बच्ची का नाम धान्या महाजन है और वह निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है.

धान्या को डांसिंग, गायकी, भाषण आदि का शौक है. वह अब तक कई प्रतियोगिताओं में शहर का नाम रोशन कर चुकी है. धान्या मॉडलिंग भी करती है और मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में जूनियर फिमेल वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया था.

वीडियो.

अब कोरोना काल में धान्या लोगों को कविता और अपनी पेंटिंग्स के जरिए महामारी से बचाव को लेकर अपनाई जाने वाली सावधानियों को बता रही है. पेंटिंग में धान्या ने कोविड-19 के दौरान लोगों से घरों में रहना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, योगाभ्यास करना, सेनिटाइजर का प्रयोग, हाथ न मिलाना, मास्क लगाना जरूरी जैसे संदेश दिए हैं.

Dhanya aware people about corona
छह साल की धान्या लोगों को कोरोना के प्रति कर रही जागरूक.

इसके अलावा फल-सब्जियों को धोकर और हल्दी वाला दूध पीने को लेकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने का संदेश दे रही है. सुंदरनगर की 6 वर्षीय धान्या इन सभी नियमों को कविता के माध्यम से बताती हैं. जो अपने आप में अनूठा है. धान्या के पिता डॉ. कैलाश महाजन वेटेनरी चिकित्सक और माता वंदना सेठी कॉलेज में लेक्चरर हैं.

ये भी पढ़ें : CM जयराम के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हुए क्वारंटीन

सुंदरनगर: कोरोना संकट काल में बचाव के लिए 6 साल की मासूम लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दे रही है. बच्ची का नाम धान्या महाजन है और वह निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है.

धान्या को डांसिंग, गायकी, भाषण आदि का शौक है. वह अब तक कई प्रतियोगिताओं में शहर का नाम रोशन कर चुकी है. धान्या मॉडलिंग भी करती है और मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में जूनियर फिमेल वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया था.

वीडियो.

अब कोरोना काल में धान्या लोगों को कविता और अपनी पेंटिंग्स के जरिए महामारी से बचाव को लेकर अपनाई जाने वाली सावधानियों को बता रही है. पेंटिंग में धान्या ने कोविड-19 के दौरान लोगों से घरों में रहना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, योगाभ्यास करना, सेनिटाइजर का प्रयोग, हाथ न मिलाना, मास्क लगाना जरूरी जैसे संदेश दिए हैं.

Dhanya aware people about corona
छह साल की धान्या लोगों को कोरोना के प्रति कर रही जागरूक.

इसके अलावा फल-सब्जियों को धोकर और हल्दी वाला दूध पीने को लेकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने का संदेश दे रही है. सुंदरनगर की 6 वर्षीय धान्या इन सभी नियमों को कविता के माध्यम से बताती हैं. जो अपने आप में अनूठा है. धान्या के पिता डॉ. कैलाश महाजन वेटेनरी चिकित्सक और माता वंदना सेठी कॉलेज में लेक्चरर हैं.

ये भी पढ़ें : CM जयराम के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हुए क्वारंटीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.