मंडी: सराज क्षेत्र के गाड़ागुसैणी के कोटागाड़ नाले में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दो बालक नाले के किनारे खेल रहे थे. इस दौरान पैर फिसलने से एक बच्चा नाले में जा गिरा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय अश्वनी कुमार सपुत्र बिहारी लाल गांव कोटगढ़ के रूप में हुई है.
डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बच्चा नहाने के लिए नाले में गया था. इस दौरान पैर फिसलने से बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इलाके में बारिश के कारण नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया है, ऐसे में उन्होंने लोगों से नदी नालों से दूर रहने का आहवान भी किया है.
ये भी पढ़े: सलमान खान करते हैं 'आनंद कुमार' की मदद, दो दशक से दे रहे असहाय बच्चों को मुफ्त तालीम