मंडी/गोहर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में अवैध चरस का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की गोहर पुलिस ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति को 1 किलो 504 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
1 किलो 504 ग्राम चरस बरामद
गोहर पुलिस थाना की टीम चौक पर मौजूद थी. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गुजर रहे राजेश कुमार पुत्र हेमराज निवासी फंगयार च्चयोट की जब शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके बैग से 1 किलो 504 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से पूछताछ जारी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है.
ये भी पढे़ं- 13 साल की सुदीक्षा ने बनाया स्मार्ट वॉशरूम, इंस्पायर स्कीम के तहत नेशनल लेवल पर सिलेक्शन