मंडी: प्रदेश के साथ-साथ मंडी जिले में भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं. जिले में बुधवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, बुधवार शाम की आई रिपोर्ट में जिले में 292 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं, जिले में 136 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जिले में बुधवार को 4 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: 1 मई से शादी में 20 लोग ही ले पाएंगे हिस्सा, DJ और सामूहिक भोज पर भी रोक
मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में जिला में 292 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि जिला में आज 136 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इसके साथ ही 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है. उन्होंने लोगों से कोरोना लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने का आग्रह किया है और लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार