मंडी : दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए मंडी जिला के चार लोग भी गए थे. प्रशासन को भनक लगते ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन चारों के घरों पर दबिश दी है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने चारों के स्वास्थ्य की जांच की और इन्हें तुरंत प्रभाव से होम क्वारंटीन कर दिया गया है. इन चारों ने प्रशासन को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक यह बीती 7 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए वहां गए थे और 9 व 10 मार्च को वापिस अपने घर लौट आए थे.
हालांकि ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि इन्होंने प्रशासन से यह बात छुपाई और आशा वर्करों को भी सही जानकारी नहीं दी. अब जब यह मामला उजागर हुआ तो इनकी जानकारी प्रशासन को लगी है जिसके बाद कार्रवाही अमल में लाई गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिला के और लोग भी हो सकते हैं जो दिल्ली गए थे और उन्होंने भी अपनी जानकारी अभी तक छुपाई हो. ऐसे लोगों की तलाश भी अब मंडी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के चार लोगों के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात में जाने की सूचना मिली है. सभी के घरों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गई थी, लेकिन फिलहाल किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. ऐहतियात के तौर पर इन चारों लोगों को परिवार सहित होम क्वारंटीन कर दिया गया है.