सुंदरनगर: सुंदरनगर के सेराकोठी पंचायत में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घनी राम और हिमती देवी ने पहले अपना 28 वर्षीय बेटा खो दिया तो अब उनका सहारा 34 वर्षीय बेटा लक्ष्मण अचानक घर से गायब हो गया है. लापता बेटे की तलाश में परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
पीड़ित परिवार ने अपने स्थर पर लापता बेटे को ढ़ूढने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन लक्ष्मण का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी सलापड़ में दी और पुलिस से उनके बेटे को जल्द तलाशने की गुहार लगाई है.
मामले को लेकर लापता बेटे के पिता धनीराम और मामा दास ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके बेटे की अचानक बीमार होने से मृत्यु हो गई थी. इसी के गम में दूसरा बेटा दिमागी तौर से परेशान हो गया और घर से अचानक गायब हो गया. जसकी हर जगह तलाश की लेकिन बेटे का कोई भी सुराक नहीं मिल पाया है.
लापता के पिता ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा लक्ष्मण कहीं भी दिखाई देता है तो वह तुरंत उनके नंबर पर और पुलिस को संपर्क करें. उन्होंने कहा उनके बेटे का पता बताने पर वह 5 हजार रुपय का इनाम देंगें. लोग उनसे इन नंबरों पर संपर्क कर 89889-58477, 76499-62896 और 76499-45949 लापता लक्ष्मण की जानकारी देते सकते हैं.
मामले को लेकर जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:सर्व देवता समिति को भंग करके हो निष्पक्ष चुनाव, देव समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन