ETV Bharat / state

लापता बेटे की तलाश में ठोकरें खाने को मजबूर हुआ परिवार, पिता ने लगाई आम जनता से गुहार - missing news sundernagar

सुंदरनगर में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हालहिं में एक बेटे की मृत्यु के बाद दूसरा बेटा लापता हो गया है. बेटे को ढूंढ़ने के लिए परिवार हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लापता युवक का कोई सुराक नहीं लग पाया है.

34-year-old man missing in Sundernagar
लापता बेटे की तलाश में ठोकरें खाने को मजबूर हुआ परिवार
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 6:00 PM IST

सुंदरनगर: सुंदरनगर के सेराकोठी पंचायत में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घनी राम और हिमती देवी ने पहले अपना 28 वर्षीय बेटा खो दिया तो अब उनका सहारा 34 वर्षीय बेटा लक्ष्मण अचानक घर से गायब हो गया है. लापता बेटे की तलाश में परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

पीड़ित परिवार ने अपने स्थर पर लापता बेटे को ढ़ूढने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन लक्ष्मण का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी सलापड़ में दी और पुलिस से उनके बेटे को जल्द तलाशने की गुहार लगाई है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर लापता बेटे के पिता धनीराम और मामा दास ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके बेटे की अचानक बीमार होने से मृत्यु हो गई थी. इसी के गम में दूसरा बेटा दिमागी तौर से परेशान हो गया और घर से अचानक गायब हो गया. जसकी हर जगह तलाश की लेकिन बेटे का कोई भी सुराक नहीं मिल पाया है.

लापता के पिता ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा लक्ष्मण कहीं भी दिखाई देता है तो वह तुरंत उनके नंबर पर और पुलिस को संपर्क करें. उन्होंने कहा उनके बेटे का पता बताने पर वह 5 हजार रुपय का इनाम देंगें. लोग उनसे इन नंबरों पर संपर्क कर 89889-58477, 76499-62896 और 76499-45949 लापता लक्ष्मण की जानकारी देते सकते हैं.

मामले को लेकर जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सर्व देवता समिति को भंग करके हो निष्पक्ष चुनाव, देव समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

सुंदरनगर: सुंदरनगर के सेराकोठी पंचायत में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घनी राम और हिमती देवी ने पहले अपना 28 वर्षीय बेटा खो दिया तो अब उनका सहारा 34 वर्षीय बेटा लक्ष्मण अचानक घर से गायब हो गया है. लापता बेटे की तलाश में परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.

पीड़ित परिवार ने अपने स्थर पर लापता बेटे को ढ़ूढने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन लक्ष्मण का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिला. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस चौकी सलापड़ में दी और पुलिस से उनके बेटे को जल्द तलाशने की गुहार लगाई है.

वीडियो रिपोर्ट

मामले को लेकर लापता बेटे के पिता धनीराम और मामा दास ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उनके बेटे की अचानक बीमार होने से मृत्यु हो गई थी. इसी के गम में दूसरा बेटा दिमागी तौर से परेशान हो गया और घर से अचानक गायब हो गया. जसकी हर जगह तलाश की लेकिन बेटे का कोई भी सुराक नहीं मिल पाया है.

लापता के पिता ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा लक्ष्मण कहीं भी दिखाई देता है तो वह तुरंत उनके नंबर पर और पुलिस को संपर्क करें. उन्होंने कहा उनके बेटे का पता बताने पर वह 5 हजार रुपय का इनाम देंगें. लोग उनसे इन नंबरों पर संपर्क कर 89889-58477, 76499-62896 और 76499-45949 लापता लक्ष्मण की जानकारी देते सकते हैं.

मामले को लेकर जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सर्व देवता समिति को भंग करके हो निष्पक्ष चुनाव, देव समिति ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Intro:लोकेशन सुंदरनगर :
स्लग :
सुंदरनगर की सेरीकोठी पंचायत के एक परिवार पर टुटा दुखों का पहाड़,
पहले हुई 28 वर्षीय बीमार बेटे की अचानक मौत तो अब बड़ा बेटा अचानक हुआ लापता,
लापता बेटे की तलाश में दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर हुआ परिवार,
पीड़ित परिवार ने पुलिस में दर्ज करवाई मामले की शिकायत,
परिजनों ने लापता बेटे को तलाशने की पुलिस प्रसाशन और आम जनता से लगाई गुहार,
बेटे को ढूढने पर पीड़ित परिवार देगा 5 हजार की राशि।Body:एंकर : उपमंडल सुंदरनगर के सेराकोठी पंचायत के बखारी गांव के घनी राम व हिमती देवी दुखों का पहाड़ टूट गया है। पहले परिवार ने अपना 28 वर्षीय बेटा खो दिया तो अब उनका सहारा 34 वर्षीय बेटा अचानक घर से गायब हो गया है। अब लापता बेटे की तलाश में परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल की सेराकोठी पंचायत के बखारी गांव के धनी राम पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट गया। जब इनका 28 वर्षीय बेटा अचानक बीमार होने से दुनिया को छोड़ गया और उसी बेटे की मौत के गम में दूसरा 34 वर्षीय बेटा लक्ष्मण घर से अचानक लापता हो गया। परिवार ने लापता बेटे से की हर तरफ तलाश की,लेकिन लक्ष्मण का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। परिजनों ने मामले की शिकायत परिवार ने पुलिस चौकी सलापड़ में दी और पुलिस से उनके बेटे को जल्द तलाशने की गुहार लगाई गई है। मामले को लेकर लक्ष्मण के पिता धनीराम व मामा दास ने कहा कि उनके एक बेटे की मृत्यु कुछ दिन पहले हुई अचानक बीमार होने से हुई है। इसी के गम में दूसरा बेटा दिमागी तौर से परेशान हो गया और घर से अचानक गायब हो गया। इसकी तलाश सभी जगह व रिश्तेदारों के घरों में भी बेटे कोई भी अता पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस चौकी में भी कर दी गई है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उनका बेटा लक्ष्मण कहीं भी दिखाई देता है तो तुरंत उनके नंबर पर और पुलिस को संपर्क करें और बेटे का पता बताने पर 5 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा। लोग संपर्क नंबर 89889-58477, 76499-62896 और 76499-45949 पर लापता लक्ष्मण की जानकारी देते सकते हैं। Conclusion:बयान :
मामले पर दूरभाष के माध्यम से जब डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है।

बाइट 01 : लापता लक्ष्मण का पिता धनी राम

बाइट 02 : लापता लक्ष्मण का मामा दास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.