सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरोटी के भंतरेहड़ गांव में गुरुवार को एक 30 वर्षीय युवक अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया, जिसकी आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई.
आईजीएमसी शिमला में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार भंतरेहड़ गांव के 30 वर्षीय मृतक विकास कुमार ने गुरुवार सुबह अपने घर पर कमरे में फंदा लगा लिया. परिवारजनों ने युवक को फंदे पर झूलते हुए देख तुरंत नीचे उतारकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया.
डीएसपी सुंदरनगर ने की पुष्टि
पोस्टमार्टम के बाद डैहर पुलिस की ओर से आईजीएमसी शिमला पहुंचकर सारी औपचारिकताएं पूरी करके शव परिजनों को दे दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने मामले की पुष्टि की है.