मंडीः मंडी के पंडोह के नांडी में 8 लड़कों ने 3 लड़कों की इतनी बुरी तरह मारपीट की, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनाक्रम के बाद पुलिस चौकी पंहोह में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, वहीं बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 8 लड़कों पर धारा 307,147,149 के तहत मामला दर्ज किया है, इन 8 युवाओं में एक नाबालिग भी शामिल है.
5 फरवरी को इन लड़कों का न्यायलय में पेश किया गया, जहां से 7 को सोमवार तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. वहीं, नाबालिग को कोर्ट के ओदश के बाद बाल सुधार गृह में भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक लड़ाई और मारपीट की घटना 2 फरवरी की है और आरोपी लड़के नांडी, मंडी, गागल, सुरही खड्ड, पंडोह आदि जगहों के रहने वाले है. इन लड़कों ने 3 लड़कों को इतनी बुरी तरह मारा है कि तीनों में से 1 लड़के को आईजीएमसी शिमला भेजा जा चुका है, जबकि बाकी 2 को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
पूरा मामला था प्री प्लान
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला प्री प्लान था. इस घटना को अंजाम देने से पहले बाकायदा इन युवाओं ने फोन कॉल किए थे और घटनास्थल पर आरोपियों ने नाका लगा रखा था, जैसे ही लड़के गाड़ी में घटनास्थल पर पहुंचे, उन पर जानलेवा हमला किया गया. उस घटना का एक वीडियो भी बनाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारपीट के लिए हॉकी, डंडे और ग्रिप जैसे घातक हथियारों का प्रयोग हुआ है, आईजीएमसी में दाखिल लड़के के सिर पर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि 8 लड़कों ने एक पुरानी रंजिश के चलते तीनों लड़कों को जान से मारने की पूरी कोशिश की थी, जिसके चलते पंडोह पुलिस ने अभी तक 8 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है और आईपीसी 307,147,149 में मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आज लड़कों को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से 7 को 8 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. वहीं, नाबालिग को कोर्ट के ओदश के बाद बाल सुधार गृह में भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः- मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में अनुराधा ने हासिल किया गोल्ड मेडल, महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा