धर्मपुर/मंडी: पंचायत समिति धर्मपुर में इस बार अध्यक्ष पद ओपन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था. यहां ओपन अनुसूचित जाति से दो लोग चुनकर पंचायत समिति धर्मपुर पंहुचे थे, जिसमें धर्मपुर भरौरी वार्ड से राकेश कुमार और चोलथरा बंसतपुर वार्ड से विजय कुमार के पास मौका था. इनमें से राकेश कुमार को अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है.
जानकारी के अनुसार टैक्सी ड्राइवर राकेश कुमार ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और इसके साथ आईटीआई भी की हुई. राकेश कुमार की दो बहनें भी है. जिनकी शादी हो चुकी है. उनमें से एक पहले बनाल पंचायत में वार्ड पंच रह चुकी है और एक अभी तनेहड़ पंचायत में वार्ड पंच बनी है.
29 वर्ष की उम्र में पंचायत समिति के अध्यक्ष बने
राकेश कुमार का जन्म 5/02/1992 को धर्मपुर पंचायत के सुहरे बाल्ही बरडाना में हुआ है और 29 वर्ष की उम्र में पंचायत समिति के अध्यक्ष बने. पंचायत चुनावों में धर्मपुर भरौरी वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने की वजह से इन्होंने भी अपनी किस्मत अजमाने का फैसला लिया.
राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह पंचायत समिति के अध्यक्ष पद तक पंहुचेंगे. वह जनसेवा के इरादे से पंचायत समिति के चुनाव में उतरे थे और सोचा था कि अगर जीत गये, तो अपने वार्ड के लिए कुछ कर लेगें, लेकिन आज वह पंचायत समिति के अध्यक्ष पद पर हैं.
जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह को दिया श्रेय
इसका सारा श्रेय राकेश कुमार ने प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर सहित समस्त पंचायत समिति के सदस्यों को देते है, जिनके आर्शीवाद से आज वह इस पद पर विराजमान हुए हैं. राकेश कुमार ने जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का धन्यवाद किया है.
पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: MBU की 36 हजार डिग्रियां फर्जी, देश के 17 राज्यों तक फैला है जाल