मंडी : जोगिंदर नगर में नशे के अवैध कारोबार के ऊपर पुलिस विभाग का शिकंजा अब कसता नजर आ रहा है. पुलिस विभाग द्वारा बनाई स्पेशल यूनिट ने आज फिर एक युवक से नशे की बड़ी खेप बरामद की है. यह पुलिस विभाग की सतर्कता का ही परिणाम है कि एक के बाद एक अवैध नशे के कारोबारियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. ताजा मामले में जोगिन्दरनगर थाना की स्पेशल यूनिट ने 23 वर्षीय युवक को चरस के साथ धर धबोचा है.
मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम पुलिस विभाग द्वारा बनाए स्पेशल यूनिट ने बरोट घटासनी रोड पर टिक्कन के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान बरोट की तरफ से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका व तलाशी लेने पर उसके पास से 562 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है.
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है, उन्होंने कहा कि पधर थाना के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर रही है, पकडे गए आरोपी की पहचान रामपाल निवासी बूमच्याण थलटूखोड के रूप में हुई है. पुलिस की स्पेशल टीम में मुख्य आरक्षी अश्वनी शर्मा रवि कुमार और अजय बरवाल शामिल हैं.
ये भी पढ़:- शिमला पुलिस ने कुफरी में जब्त की 20 पेटी अवैध शराब, जांच में जुटी पुलिस