मंडी/सुंदरनगर: हिमाचल पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत हिमाचल पुलिस रोजाना नशा तस्करों को पकड़ रही है ताकि प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जा सके. ताजा मामले में मंडी में पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा है. मंडी में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर के पूंघ में 21 वर्षीय युवक को 11.20 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम वीरवार सुबह मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे 21 पर सुंदरनगर के पूंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान उसमें सवार 21 वर्षीय युवक के पास से पुलिस ने 11.20 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया. आरोपी की पहचान राहुल शर्मा नाम से हुई है जो जिला मंडी की तहसील सुंदरनगर के महादेव गांव का बताया जा रहा है.
वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो यह नशा कहां से लाया था और कहां बेचने जा रहा था. इन मामले की पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है. ताकि जिले को नशा मुक्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें: शिमला पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा 3 लाख का नशा, 5 तस्कर गिरफ्तार, अफीम और चिट्टा बरामद