मंडी: जिले के सुंदरनगर में सोमवार को थाना बीएसएल कलोनी पुलिस थाना ने नरेश चौक पर नाकाबंदी के दौरान 300 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा के नेतृत्व में NH-21 पर स्थित नरेश चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी.
इसी दौरान मंडी से बिलासपुर की ओर जा रही एक हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एचआर-37डी-3887 कुल्लू से अंबाला कैंट को चेकिंग के लिए रोका गया. इसी दौरान बस की चेकिंग के दौरान बस में बैठे राहुल गांव ज्वालाजी पोस्ट ऑफिस ज्वालाजी जिला कांगड़ा के बैग में 300 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी राहुल को चरस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ भविष्य में भी विशेष अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: JP नड्डा बणे भाजपा रे 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम जयराम ठाकुरे जताई खुशी