मंडी: जिला मंडी के दो युवकों ने चंडीगढ़ में झील में डूब रही महिला की जान बचाई है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. वहीं पुलिस ने युवकों के इस साहसिक कारनामे के लिए आभार जताया है.
बता दें कि दोनों युवक राकेश राणा और हेम ठाकुर जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ में प्राईवेट जॉब करते हैं.
राकेश राणा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धनास झील के किनारे व्यायाम कर रहे थे. इतने में झील के दूसरी ओर एक महिला अचानक झील में डूब गई. ये देखकर वो डूब रही महिला की ओर भागे और बांस के डंडे की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला.
वहीं पुलिस एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर तो पहुंची, लेकिन इतने में महिला को दोनों साहसी युवकों की मदद से बाहर निकाला जा चुका था. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया.
पुलिस ने दोनों युवकों राकेश राणा और हेम ठाकुर का इस साहसिक कारनामे के लिए आभार भी जताया है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला मानसिक रूप से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर साहब फरमान! कमीशन होल्डरों से मंगवाए कुर्सी टेबल, बना चर्चा का विषय