ETV Bharat / state

मंडी के 2 युवकों ने चंडीगढ़ में बचाई महिला की जान, पुलिस ने जताया आभार - युवकों ने महिला की जान बचाई

मंडी के दो युवकों ने झील में डूब रही महिला की जान बचाई है. इस साहसिक काम के लिए पुलिस ने युवकों का आभार जताया है.

mandi man save woman life
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:41 PM IST

मंडी: जिला मंडी के दो युवकों ने चंडीगढ़ में झील में डूब रही महिला की जान बचाई है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. वहीं पुलिस ने युवकों के इस साहसिक कारनामे के लिए आभार जताया है.

बता दें कि दोनों युवक राकेश राणा और हेम ठाकुर जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ में प्राईवेट जॉब करते हैं.

राकेश राणा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धनास झील के किनारे व्यायाम कर रहे थे. इतने में झील के दूसरी ओर एक महिला अचानक झील में डूब गई. ये देखकर वो डूब रही महिला की ओर भागे और बांस के डंडे की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला.

mandi
राकेश राणा और हेम ठाकुर ने बचाई महिला की जान

वहीं पुलिस एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर तो पहुंची, लेकिन इतने में महिला को दोनों साहसी युवकों की मदद से बाहर निकाला जा चुका था. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

पुलिस ने दोनों युवकों राकेश राणा और हेम ठाकुर का इस साहसिक कारनामे के लिए आभार भी जताया है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला मानसिक रूप से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर साहब फरमान! कमीशन होल्डरों से मंगवाए कुर्सी टेबल, बना चर्चा का विषय

मंडी: जिला मंडी के दो युवकों ने चंडीगढ़ में झील में डूब रही महिला की जान बचाई है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. वहीं पुलिस ने युवकों के इस साहसिक कारनामे के लिए आभार जताया है.

बता दें कि दोनों युवक राकेश राणा और हेम ठाकुर जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ में प्राईवेट जॉब करते हैं.

राकेश राणा ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धनास झील के किनारे व्यायाम कर रहे थे. इतने में झील के दूसरी ओर एक महिला अचानक झील में डूब गई. ये देखकर वो डूब रही महिला की ओर भागे और बांस के डंडे की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला.

mandi
राकेश राणा और हेम ठाकुर ने बचाई महिला की जान

वहीं पुलिस एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर तो पहुंची, लेकिन इतने में महिला को दोनों साहसी युवकों की मदद से बाहर निकाला जा चुका था. महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

पुलिस ने दोनों युवकों राकेश राणा और हेम ठाकुर का इस साहसिक कारनामे के लिए आभार भी जताया है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला मानसिक रूप से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर साहब फरमान! कमीशन होल्डरों से मंगवाए कुर्सी टेबल, बना चर्चा का विषय

Intro:मंडी। मंडी जिला के दो साहसी युवकों ने चंडीगढ़ में एक महिला की जान बचाई है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही इन दोनों युवकों ने झील में डूब रही महिला को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। यह दोनों युवक राकेश राणा और हेम ठाकुर मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत त्रयाम्बली के रहने वाले हैं और चंडीगढ़ में प्राईवेट जॉब करते हैं। Body:चंडीगढ़ से दूरभाष पर राकेश राणा ने बताया कि वह अपने मित्र हेम ठाकुर के साथ रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सुबह की सैर के लिए धनास झील के किनारे गए हुए थे। यह झील सेक्टर 14 में पंजाब यूनिवर्सिटी के पास है। सैर करने के बाद यह दोनों व्यायाम कर रहे थे। इतने में झील के दूसरी तरफ से एक महिला अचानक झील में डूब गई। इन्होंने तुरंत झील के दूसरी तरफ पहुंचकर डूब रही महिला को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। झील में दलदल अधिक थी इसलिए पानी में छलांग लगाना बेबकुफी हो सकती थी। राकेश राणा ने साहस दिखाते हुए झील के किनारे वाली झाडि़यों का सहारा लेकर झील में उतरने की कोशिश की। इतने में हेम ठाकुर ने राकेश को सहारा देकर उसकी मदद की। वहीं मौके पर मौजूद वन विभाग का एक माली बांस का लंबा डंडा लेकर आ गया। उसने यह डंडा राकेश राणा को पकड़ाया। राकेश ने डंडा पकड़कर डूब रही महिला की तरफ फैंका। मलिा ने पहले ही झटके में डंडे को पकड़ लिया और इसी के सहारे कड़ी मशक्कत से महिला को बाहर निकाला जा सका। इतने में मौके पर मौजूद लोगों ने सारंगपुर पुलिस थाना को भी इसकी सूचना दे दी। इलाके के तीन क्षेत्रों की पुलिस एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर तो पहुंची लेकिन इतने में महिला को दोनों साहसी युवकों की मदद से बाहर निकाला जा चुका था। वहीं महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे घर भेज दिया गया। पुलिस ने इन दोनों युवकों का इस साहसिक कारनामे के लिए आभार भी जताया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला मानसिक रूप से परेशान है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.