मंडी: सुंदरनगर के बरमाणा में एक सड़क हादसा पेश आया है. सुंदरनगर जा रहा एक ट्रक तीखे मोड़ को काटते हुए अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक पर पलट गया. ट्रक में कोई भी मौजूद नहीं था जिस कारण किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
![road accident in Baramana of Sundernagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-636-truckparkedatbhawanaonnh21overturnedanothertruckfullofbumps-hpc10007_20122019090303_2012f_1576812783_876.jpg)
स्थानीय लोगों के अनुसार दूसरे ट्रक का चालक चाय पीने के लिए रुका था. तभी अचानक सामान से लदा एक ट्रक बरमाणा की तरफ से आया और अनियंत्रित होकर अन्य तरफ गिर गया. हादसे में सामान से लदे ट्रक को काफी क्षति पहुंची है. वहीं, दोनों वाहन चालकों में आपसी समझौता होने के कारण पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: राजमा का मदरा है चंबयाली धाम की शान, जानिए कैसे बनता है ये लजीज व्यंजन