करसोग/मंडी: करसोग की जनता के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश सरकार ने करसोग सिविल अस्पताल के लिए जिन पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों को भेजने के आदेश जारी कर दिए थे, उसमें से दो डॉक्टरों ने जॉइन कर दिया है. इसमें रेडियोलॉजिस्ट प्रवीण कुमार और सर्जन कमल दत्ता ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है.
सरकार ने सभी विशेषज्ञों को अधिसूचना के 15 दिनों में अपना पदभार संभालने के आदेश दिए हैं. इसके अतिरिक्त गायनी, एनेस्थीसिया व ईएनटी के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अभी कार्यभार नहीं संभाला है. उम्मीद है कि जल्द ही तीनों डॉक्टर भी अपना कार्यभार संभाल लेंगे.
करसोग सिविल अस्पताल को पहली बार एक साथ इतने विशेषज्ञों डॉक्टरों को भेजे जाने के आदेश जारी हुए हैं. अभी तक 150 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात नहीं था उपमंडल की जनता लंबे समय से लगातार विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे जाने की मांग उठाते आ रहे हैं.
हालांकि करसोग की आबादी और यहां की कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अभी सिविल अस्पताल में और विशेषज्ञों डॉक्टरों की आवश्यकता है. इसमें ऑर्थो, शिशु विशेषज्ञ, मेडिसन सहित अन्य कुछ विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्ति किए जाने की लोग मांग कर रहे हैं.
चार साल बाद मिला रेडियोलॉजिस्ट
करसोग सिविल अस्पताल को चार साल बाद रेडियोलॉजिस्ट मिला है. अस्पताल में वर्ष 2016 से रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चल रहा था. यहां रेडियोलॉजिस्ट सेवानिवृति के बाद से किसी की नियुक्ति नही की गई थी. इस कारण मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
खासकर गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए शिमला और मंडी के चक्कर काटने पड़ रहे थे. जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा था, लेकिन अब रेडियोलॉजिस्ट के जॉइन करने से लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.
कार्यकारी बीएमओ डॉ. कंवर गुलेरिया ने बताया कि दो विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जॉइन कर दिया है. उन्होंने कहा कि बाकी तीन डॉक्टरों ने अभी जॉइन नहीं किया है.
ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन