मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिला मंडी के औट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आया है, जिसमें बिलासपुर जिला के एक राष्ट्रीय बैंक की शाखा में बतौर चपरासी कार्यरत व्यक्ति को औट थाना पुलिस ने 216 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बैंक चपरासी के साथ एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल, मंगलवार को औट थाना पुलिस की टीम थाना के बाहर नाके पर तैनात थी. नशा तस्करों को पकड़ने में हैड कॉन्स्टेबल विरेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गुलजार और कॉन्स्टेबल दीप चंद ने कामयाबी हासिल की.
पुलिस के अनुसार कुल्लू की तरफ से आ रही ऑल्टो कार को रूटीन चेकिंग के लिए रोका गया और इसकी तलाशी ली गई. कार से पुलिस ने 216 ग्राम चरस बरामद की. कार में बिलासपुर जिला के सदर और घुमारवीं उपमंडल के रहने वाले दो लोग सवार थे. पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: बल्ह पुलिस ने व्यापारी से बरामद की 3 किलो 277 ग्राम चरस, आरोपी गिरफ्तार