मंडी: प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस नशा तस्करों पर पर शिकंजा कसने के लिए पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद नशे तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. सदर पुलिस थाना के अंतर्गत एक युवक से 2 किलो 64 ग्राम चरस पुलिस ने बरामद की है.
जानकारी के अनुसार पद्धर पुलिस ने चौहारघाटी के एक युवक को 2 किलो 64 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को डायना पार्क तरयांबली कटीडी मार्ग पर पुलिस ने सेगतलुडुघ के पास नाका लगाया हुआ था. पुलिस ने बाइक सवार युवक हेम सिंह गांव छुछल डाकघर चौहारघाटी से यह चरस बरामद की है. शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
डीएसपी पद्धर लोकेंद्र सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.