मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक 19 साल के युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक मंडी जिले के सरकाघाट में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. बताया जा रहा है कि युवक ने एक कार में पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिया था. जिसके बाद अगली सुबह उसका शव कमरे से बरामद हुआ.
19 साल का कर्ण पिछले 16 दिन से ही सरकाघाट के तताहर स्थित पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था. कर्ण पेट्रोल पंप के पास ही बने कमरे में रहता था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को एक कार पेट्रोल भरवाने के लिए पंप पर पहुंची थी. कर्ण ने गलती से पेट्रोल की जगह डीजल भर दिया. गलती का अहसास होते ही उसने गाड़ी के मालिक को पूरी बात बता दी. जिसपर उसे फटकार भी लगाई गई. इसके बाद कार को पंप पर ही खड़ा कर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि कर्ण नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करता था और मंगलवार रात को पूरी शिफ्ट करने के बाद वो बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपने कमरे में चला गया. जो पेट्रोल पंप के साथ ही था. इसके बाद पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जहां उन्हें कर्ण की लाश मिली.
कर्ण की खुदकुशी की जानकारी सरकाघाट पुलिस थाने को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मामले की पुष्टि मंडी एसपी सौम्या सांबशिवन ने की है, पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि कर्ण अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसने हाल ही में ITI पास की थी. गरीबी के कारण पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था.
युवक ने आत्महत्या क्यों की, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. हालांकि पेट्रोल पंप मालिक और वहां मौजूद लोगों ने कार में पेट्रोल की जगह डीजल भरने का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- Himachal में नाले में सेब बहाने वाले बागवान पर एक लाख का जुर्माना, 15 दिन में नहीं दिया तो होगा एक्शन