करसोग: नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. अंतिम दिन सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे है. बरल वार्ड ने चुनाव का बहिष्कार किया है. यहां से एक भी नामांकन पत्र नहीं भरा गया है. करसोग नगर पंचायत में 28 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अंतिम दिन 7 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा.
19 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
ऐसे में अब तक 6 वार्डों से कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नामंकन पत्र वार्ड नंबर 5 से 5 नामंकन पत्र दाखिल हुए जबकि वार्ड नंबर 2 से 4, वार्ड नंबर 1 से 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. वार्ड नंबर 3 से 3, वार्ड नंबर 4 से 2 और वार्ड नंबर 6 से 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं.
बरल वार्ड ने किया चुनावों का बहिष्कार
वहीं, नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 बरल से कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. बरल वार्ड नगर पंचायत का विरोध कर रही है और वार्ड को पंचायत क्षेत्र में शामिल करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है. इस बार भी बरल वार्ड की जनता ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ऐसे में यहां से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.
सीएम को फिर सौंपा ज्ञापन
यही नही जनता ने बरल वार्ड को नगर पंचायत से बाहर करने के लिए एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फिर से ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें बरल वार्ड की स्थिति को लेकर पूरा हवाला दिया गया है. जनता ने तर्क दिया है कि बरल वार्ड एक ग्रामीण क्षेत्र है, यहां के लोग बहुत गरीब है.
अंतिम दिन भरे सात नामांकन
ऐसे में जनता नगर पंचायत में रह कर कई तरह के टैक्स चुकाने में असमर्थ है. बरल वार्ड को फिर से पंचायत में मिलाया जाए. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि आखिरी दिन सात नामांकन भरे गए. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 19 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.