मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी विकास के लिए 1688 करोड़ रुपए की परियोजना लागू की गई है. इसके तहत प्रदेशभर में बागवानी क्लस्टर बनाए जाएंगे. इस परियोजना के तहत धर्मपुर क्षेत्र के टोरजाजर में 10 हेक्टेयर भूमि में एक कलेस्टर बनेगा जिससे क्षेत्र के 80 बागवान लाभान्वित होंगे. महेंद्र सिंह ठाकुर शुक्रवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मंडप में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत बोल रहे थे. उन्होंने लोगों की अधिकतर समसयाओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश के साथ सौंपा.
बरोटी-मंडप-जोडन सिंचाई योजना पर खर्च होंगे 47 करोड़
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 47 करोड़ रुपए की लागत से बरोटी-मंडप-जोडन उठाऊ जल सिंचाई योजना शुरू होगी. इससे मंडप क्षेत्र की सरसकान, हयूनपैड, टोरजाजर, लंगेहड, ब्रांग, चनोता और बनाल पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे.
मंडप आईपीएच के उपमंडल कार्यालय तथा सहायक अभियंता के निवास के निर्माण के लिए 1.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बन रही छातर-चनोतासड़क जल्द ही तैयार हो जाएगी, जिससे चनोता पंचायत के दरयोगली गांव सैंकड़ों लोग लाभान्वित होंगे.
लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन के लिए जताया आभार
महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को भारी लीड दिलाने और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर की नीतियों व कार्यक्रमों को अपार समर्थन देने के लिए धर्मपुर की समस्त जनता का धन्यवाद किया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा.
मुख्यमंत्री जल्द ही आएंगे धर्मपुर
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जनता को करोंड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत विभिन्न जगहों पर रज्जू मार्ग बनाने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी ताकि लोगों की कठिनाइयां दूर हो सकें.