सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर में कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ की पूर्ति हो जाने के बाद पशुओं को बेसहारा छोड़ दिया है. ऐसे में इन पशुओं की रेखदेख करने के लिए शहर के कुछ जागरुक लोग सामने आ रहे हैं. स्थानीय लोगों बेसहारा पशुओं के लिए गौ सदन का गठन है. जिसमें 167 पशुओं को गौ सदन में जगह दी गई है.
मौजूदा समय इस गौ सदन का संचालन एक सुपरवाइजर और 8 कर्मचारी कर रहे हैं, जो पशुओं की देखरेख कर रहे हैं. इस गौ सदन की समिति में 21 कार्यकारी सदस्य हैं और 250 से ऊपर दानी सज्जन जुड़े हुए हैं. बता दें कि शहर के जागरूक लोगों के योगदान और अच्छी परवरिश होने से कई गाय दुधारू हो गई हैं. जिनका दूध बाजार में समिति की ओर से सस्ते दामों पर ₹35 प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है.
गौ सदन के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि वह इस गौ सदन के लिए अतिरिक्त भूमि करवाएं. जिससे यहां पर बेसहारा पशुओं का भरण पोषण करने में गौ सदन समिति को कोई परेशानी पेश ना आ सके.